इंडियन आर्मी gd सैलरी कितनी होती है इसके बारे में आज हम बात करने वाले है आपको इस पोस्ट में इंडियन आर्मी gd सैलरी के बारे में बताया जायेगा और साथ में मिलने वाले पे ग्रैड के बारे में भी बताया जायेगा की इंडियन आर्मी gd सैलरी का पे ग्रैड कोनसा है और साथ में मिलने वाले सरकारी भत्ते के बारे में भी बताया जायेगा।
इंडियन आर्मी GD सैलरी कितनी होती है ?
इंडियन आर्मी gd सैलरी 7 वां वतन आयोग लगने के बाद में 21000 रुपये प्रति महीने से लेकर 30000 रूपये प्रति महीने तक होती है लेकिन आपको ये भी बता दे की इसमें ट्रेनिंग के समय में सैलरी कम मिलती है और जैसे ही ट्रेनिंग पूरी होती है और उसके बाद में सैलरी बढ़ जाती है।
इंडियन आर्मी GD सैलरी के साथ में कौन कौनसे भत्ते मिलते है ?
दोस्तों आपकी जानकरी के लिए बता दे की भारत में इंडिया आर्मी को सरकारी भत्ते भी मिलते है जो की कुछ इस प्रकार है।
- सैन्य सेवा वेतन 5200/- रूपये,
- Class Pay – 150/- रूपये,
- यातायात भत्ता 1800/- रूपये,
- महंगाई भत्ता 4760/- रूपये,
- PMHA 90/- रूपये और
- LRA 597/- रूपये भत्ते के रूप में मिलता है।