क्रिप्टोक्यूरेंसी में कम सुरक्षा | Fewer protection in cryptocurrency

क्रिप्टोक्यूरेंसी में कम सुरक्षा के बारे में आज इस पोस्ट में बात करने वाले है जिसमे आपको ये बताया जायेगा की क्रिप्टोक्यूरेंसी में कम सुरक्षा होती है या नहीं और अगर होती है तो आप आपने क्रिप्टो वॉलेट को कैसे सिक्योर रख सकते हो। तो चलए सबसे पहले हम इस के बारे में बात कर लेते है की क्या क्रिप्टो करेंसी में सिक्योरिटी कम रहती है या नहीं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की क्रिप्टोकोर्रेंसी में सिक्योरिटी सामान्य तोर पर दूसरी प्रकार की करेंसी से तो ज्यादा ही रहती है। लेकिन जैसे की आप जानते ही है की जो भी मार्केट में चल रहा है उसके ऊपर डायरेक्टली या इन डायरेक्टली खतरा बना रहता है। 

क्रिप्टोक्यूरेंसी में कम सुरक्षा | Fewer protection in cryptocurrency

दोस्तों ये समस्या सभी के साथ होती है जब कोई नयी चीज आती है तब, हालाँकि सभी में सिक्योरिटी का issue नहीं रहता है लेकिन फिर भी बहुत सारी चीजे है जिसकी सिक्योरिटी  में भरोसा नहीं रहता है और यही बात क्रिप्टोकरेंसी के बारे में सही है क्युकी ये भारत में नयी आयी है इसलिए सभी के इसकी सुरक्षा को लेकर चिंता है। और अगर आप भी उन्ही में  हो तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की क्रिप्टोकरेंसी एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिसको हैक या कण्ट्रोल करने के लिए बहुत सारे कंप्यूटर को एक साथ हैक करना होगा जो की संभव नहीं है। इसलिए क्रिप्टो करेंसी सेफ है लेकिन हर एक टेक्नोलॉजी में कोई न कोई लूपहॉल तो होता है। तो इसके माधयम से आपके क्रिप्टो वॉलेट को हानि हो सकती है। 

वैसे तो ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी काफी सुरक्षित है लेकिन फिर भी आप अपनी तरफ से ज्यादा सिक्योरिटी दे सकते हो। जो की कुछ इस प्रकार है। 

क्रिप्टोकरेंसी के वॉलेट को सुरक्षित कैसे रखते है। 

क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट किये गए पैसे को सुरक्षित रखने का सबसे बडिया तरिएक तो ये एक ही है जिसमे आपको किसी भी तरह की चोरी होने या किसी और तरह से आपकी क्रिप्टो करेंसी की हानि होने की चिंता नहीं रहेगी और उस तरीके का नाम है Physical स्टोरेज या कोल्ड स्टोरिंग। दोस्तों इस तरीके से आप अपनी क्रिप्टो करेंसी को एक फिजिकल जगह पर रख सकते हो ताक़ि उसके किसी भी तरह की हैकिंग का खतरा नहीं रहेगा। 

Leave a Comment