ग्राम प्रधान की लिस्ट के साथ साथ सभी चीजों के बारे में जानकारी कैसे लेते है उसके बारे में आपको इस पोस्ट में पता चलेगा। दोस्तों में आज आपको इस पोस्ट की मदद से ये बाटने वाला हु की आप कैसे आपने मोबाइल फ़ोन की मदद से ये पता कर सकते हो की आपके गांव में प्रधान कोण है और उसके मोबाइल नंबर के साथ साथ और भी बहुत कुछ जान सकते हो।
ग्राम प्रधान की लिस्ट कैसे देखते है ?
ग्राम प्रधान की लिस्ट देखने के लिए आपको कुछ साधारण से स्टेप को फॉलो करना होगा उसके बाद में आपको पता चल जायेगा की मेरे गांव में अभी प्रधान कौन है और इसके मोबाइल नंबर क्या है। ये पता करने के लिए
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र खोले।
- इसके बाद में गूगल सर्च करे या फिर सीधा ही आप panchayatiraj सर्च कर सकते हो। लेकिन धयान रखना है की panchayatiraj लिखने के बाद में आपने राज्ये का नाम जरूर से लिखे नहीं तो panchayatiraj की केंद्रीय वेबसाइट खुल जाएगी फिर उसमे आपको आपके राज्ये के बारे में ढूँढना पड़ेगा )
- यहां पर में आपको उदारण के लिए राजस्थान के बारे में बता रहा हु तो इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर सर्च करना होगा panchayatiraj Rajasthan.
- सबसे पहले नंबर की वेबसाइट को खोलना है।
- अब आपको कांटेक्ट वाले ऑप्शन को ढूँढना है। ( हो सकता है आपके राज्ये के लिए कांटेक्ट डिटेल की जगह पर पंचायत राज लिखा हो और उसके अंदर आपको ये दिखे )
- इसके बाद में आपको पंचायत कॉंटॅक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यहां पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में एक pdf डाउनलोड हो जाएगी जो की पुरे राज्ये के ग्राम प्रधान की लिस्ट बताएगी और साथ में ये भी बताएगी की आपके एरिया के ग्राम प्रधान के मोबाइल नंबर क्या है।
इस प्रकार आपन गूगल की मदद से ये पता हो की मेरे गांव का प्रधान कौन है और मेरे गांव के पर्दा के मोबाइल नंबर क्या है।
A. बुलंदशहर ग्राम प्रधान लिस्ट देखने के लिए आपको ऊपर जो भी प्रोसेस बताया गे है उसमे राजस्थान की जगह पर उत्तर प्रदेश का उपयोग करना होगा और आप इस तरह से बुलंदशहर ग्राम प्रधान लिस्ट देख सकते हो।
Q. ग़ाज़ीपुर ग्राम प्रधान लिस्ट 2021 ?
A. ग्राम प्रधान की योग्यता की बात करे तो सबसे पहली शर्त तो ये होती है की उमीदवार उसी पंचायत का होना चाहिए जिसमे उसको ग्राम प्रधान बनना है।
और अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो उमीदवार कम से कम 8वीं कक्षा तो पास होनी ही चाहिए उससे ज्यादा हो तो कोई बात नहीं लेकिन उससे कम होने पर उमीदवार को मान्यता नहीं दी जाएगी।