पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2021 | Poultry Farm loan and subsidy Scheme 2021 – jobearn.in

 पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2021 क्या है और इसका कैसे हम फायदा ले सकते है। इसी के बारे में हम आज बात करने वाले है की भारत सरकार पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2021 की सुविधा के रूप में क्या क्या उपलब्ध करा रही है। 

Poultry Farm loan Scheme

भारत में हर साल जनसंख्या बढ़ रही है लेकिन जनसख्या के अनुसार जॉब नहीं बढ़ रही है तो इसी वजह से भारत सरकार अलग अलग तरह की मुहीम निकाल रही है। जिसकी मदद से भारत के युवा को रोजगार उपलब्ध हो सके।

इसी वजह से सरकार ने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ये स्कीम निकली है ताकि कोई भी खली न बैठा रही और कोई न कोई काम तो करे, हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है की कैसे आप मुर्गी प्लान के लिए भी सरकार से लोन ले सकते है और साथ में आपको सब्सिडी भी मिलेगी जो को आपके लिए काफी फायदे का सौदा हो सकती है। 

पोल्ट्री फॉर्म क्या है ?

पोल्ट्री फॉर्म एक ऐसी जगह है जहां पर मुर्गी पालन किया जाता है और उससे मिलने वाले उत्पाद को स्टोर कर के बेचा जाता है इसी जगह को हम पोल्ट्री फॉर्म कहते है। 

पोल्ट्री फॉर्म खोलने के लिए क्या क्या चाहिए ?

आइए अब बात करते है की अगर आपको पोल्ट्री फार्म खोलना है तो आपको किस किस चीज़ की जरूरत पद सकती है या फिर आपको पोल्ट्री फार्म खोलने से पहले किन किन बातो का धयान रखना है ताकि आपको जब भी सरकार से सब्सिडी लेनी हो तो दिक्कत नहीं आये। 

सबसे पहले तो आपको मार्किट की रिसर्च करनी होगी जो की आके बिज़नेस के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। जैसे ये पता करना की आप जिस एरिया में पोल्ट्री फार्म खोलने की सोच रहे हो उस एरिया में पहले से तो कोई पोल्ट्री फॉर्म नहीं है। अगर है तो आपको सब्सिडी मिलने की संभावना थोड़ी कम है। 

और साथ में आपको ये भी धयान रखना है की जहां भी आप पोल्ट्री फार्म खोलने की सोच रहे हो वो जगह गांव से या आपके शहर से दूर स्थित हो ताकि आपके पास वालो को इससे कोई प्रॉब्लम न हो। 

और आपके पास जगह भी होनी चाहिए पोटरी फॉर्म खोने के लिए जो की आपके सहर से दूर स्थित हो। जो की आपके लिए पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2021 लेने में मदद करेगी। 

पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2021 कितनी मिलती है। 

सामान्य तो रपर जब भी हम लोन या सब्सिडी क लिए अप्लाई करते है तो सबसे पहले तो यही होता है की आपको लोन आपकी नौकरी के हिसाब स हिसाब से मिलेगा और बहुत सारी बैंको में सैलरी के हिसाब से आपको लोन मिलता है लेकिन अगर बात करे पोल्ट्री फॉर्म पर लोन या सब्सिडी की तो वो आपको आपकी केटेगरी के हिसाब से मिलेगी। जैसे की अगर आप ओ.बी.सी. में हो तो आपको अगल सब्सिडी मिलेगी और अगर आपको केटेगरी एस.सी. है तो आपको मिलने वाली सब्सिडी या लोन अलग होगा।

पोल्ट्री फॉर्म पर सब्सिडी या लोन आपको इस हिसाब से मिलता है। 

अगर आप OBC  के हो तो आपको आपकी कुल लोन राशि पर 25 % का सब्सिडी मिलेगी। और अगर वही आप sc  या st से हो तो आपको आपकी कुल लोन राशि का 35 % हिस्सा सब्सिडी के तहत मिलेगा जो की एक बड़ा नंबर होता है। 

पोल्ट्री फॉर्म के लिए कितना लोन मिलता है। 

वैसे तो ये सारी चीजे इसी पर निर्भर करती है की  कोनसी बैंक से ले रहे और आपको बैंक की तरफ से पोल्ट्री फॉर्म के लिए कितना  रहा है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दू की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने इसकी शुरुआत करि है तो आपको अगर लोन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से मिलेगा तो आपको ब्याज की दर दूसरी बैंको के मुकाबले कम देनी पड़ेगी।

 लेकिन इसके बारे में एक गलत बात ये भी है की आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से केवल 3 लाख रूपये तक का ही लोन देती है और अगर बात करे दूसरी बैंको की तो वो आपको 8 से 9 लाख रूपये तक का लोन देती है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से 3 लाख तक का पोटरी फॉर्म पर लोन लेने के लिए आपको कम से कम 3 से 4 हज़ार मुर्गियों को पालना होगा। और वही अगर आप दूसरी बैंक में इतनी मुर्गियों के पालन के लिए लोन लेने जायेंगे तो आपको 8 से 9 लाख रूपये तक का लोन मिल जायेगा। 

पोल्ट्री फार्म लोन लेने के क्या क्या फायदे है ?

वैसे तो अगर आप पोल्ट्री फॉर्म के लिए लोन लेते है और अगर आपको सब्सिडी मिलती है तो आपके लिए बहुत बड़ा  फायदा हो सकता है। लेकिन अगर आपको सब्सिडी नहीं मिली है और केवल पोल्ट्री फॉर्म का लोन मिला है तो भी आपको बिज़नेस चालू करने में मदद होगी जो की आजकल के समय में बहुत कम लोग ही करते और अगर करते भी है तो आपको इसके बदले बहुत ज्यादा ब्याज देना पड़ता है। 

पोल्ट्री फोर्म पर लोन लेने का ये फायदा भी है की अगर आप बहुत ज्यादा शिक्षित नहीं है और आपको लोन चाहिए ताकि आप अपना पोल्ट्री फोर्म का धंधा खोल सके। और अगर आप किसी बढ़िया जगह पर ये खोलते हो तो आपको पैसे चुकाने में भी ज्यादा टाइम नहीं लगेगा क्युकी ये धंधा बहुत तेज़ ग्रो करता है। 

पोल्ट्री फार्म लोन 2021 लेने के लिए पात्रता (शर्ते)

पोल्ट्री फॉर्म  के लिए आपको कुछ ज्यादा चीज़ो क धयान नहीं रखा है अगर आप पोल्ट्री फॉर्म लोन के लिए अप्लाई कर रहे हो।  तो आपको सबसे पहले ये निश्चित करना होगा की आपके पास में पोलरी फॉर्म लगाने के लिए उचित जगह है या नहीं है और क्या आप उस सारी शर्तो को पूरा करते है  हमने ऊपर बात करि है। 

पोल्ट्री फार्म लोन 2021 कैसे लेते है ? 

अगर आप पोटरी फॉर्म के लिए लोन ले रहेहो तो आपको सबसे पहले आपकी लोकेशन के हिसाब से बढ़िया बैंक को चुनना होगा जो की आपको आपकी मांग के अनुसार लोन दे सके।

  •  जैसे की अगर आपको बिलकुल नए से चालू करना है तो आपको बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत होती है।
  • और वही बात आकर अगर आप कोई पुराने बिज़नेस को बड़ा करना चाहते हो तो इसके लिए आपको कुछ कम पैसे की जरूरत होगी। और जो बैंक आपको आपकी हिसाब से सही वैल्यू देती है उसी में आपको लोन के लिए अप्लाई करना है। 
  • बैंक चुनने के बाद में आपको ये देखना है की कोनसा बैंक आपको कम ब्याज दर पर पोल्ट्री फॉर्म लोन दे रहा है। और जो बैंक आपके हिसाब से सही लोन देती है और उस पर ब्याज भी कम लगता है तो आपको उसी बैंक में लोन  के लिए अप्लाई करना है। 
  • जैसे ही आप बैंक सलेक्ट कर लेते है उसके बाद में आपको बैंक में जाना होगा और वहां  कर्णचरि से बात करनी होगी की मुझे पोल्ट्री फॉर्म के लिए लोन चाइये। और साथ में ये बी पता कर लीजिये की क्या बैंक आपको सब्सिडी देता है या नहीं ,पोल्ट्री फॉर्म पर लोन लेने पर। 
  • इसके  बाद में आपको डोक्युमें के बारे में पूछना है। 
  • और फिर आपको डॉक्यूमेंट बैंक में जाकर जमा करवाने है। 
  • जैसे ही बैंक वाले फाइनल करते है की आपको लोन कितना मिलेगा उसके बाद में आप खुद जर्क अपने हिसाब से लोन की राशि को बदलवा सकते हो 
इस तरह से आप अगर किसी भी राज्ये से हो तो आप पोल्ट्री फॉर्म लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो। 

फोल्ट्री फॉर्म लोन और सब्सिडी से समबधित पूछे जाने वाले सवाल 

मेरे एरिया में देसी मुर्गी का पोल्ट्री फार्म कहां है?

इसके लिए आपको आपके एरिया की जो भी लोकल वेबसाइट है या फिर कोई ऐसी जगह जहां पर  एरिया की साडी जानकारी मिलती है वहा पर जाकर पता करना है और आप किस लोकल दुकान वाले से भी पूछ सकते  हो की उसके वहां पर मिरगियो की सप्लाई कहाँ से होती है इस तर से आपम ये पता कर पाओगे की मेरे एरिया में पोल्ट्री फॉर्म कहाँ है।  और यहां से आप चूजे भी ले सकते हो। किसी पोल्ट्री फॉर्म पर जाकर आप सीधा पूछ सकते हो चूजों के बारे में आपको वहां पर पूरी जानकारी मिल आएगी।

पोल्ट्री फॉर्म खोलने के लिए लोन पर सब्सिड़ी कितनी मिलती है ?

सामान्य तोर पर सभी बैंको में किसी भी प्रकार के लोन और सब्सिडी के लिए एक अलग क्राइटेरिया होता है ,लेकिन अगर बात पोल्ट्री फॉर्म के लोन की करे तो इसमें आपको लोन आपकी केटेगरी के हिसाब से मिलता है जैसे की आप OBC में आते हो तो आपको कुल रकम का 25 %  सब्सिडी के रूप में  मिलेगा और वही बात आकर sc और st की तो इस केटेगरी में आपको 35% तक सब्सिड़ी के रूप में मिलेगा। 

निष्कर्ष 

 आज मैंने आपको इस पोस्ट की मदद से ये बताने की कोशिश करि है की कैसे आप एक पोल्ट्री फॉर्म खोलने लोन  और साथ  में आपको सब्सिड़ी भी मिलेगी। जो की एक नये बिज़नेस को चालू करने में काफी मदद करेगी। उम्मीद है की आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी। अगर सही लगी है तो आप उसके साथ जरूर से शेयर करे जिनको बिज़नेस चालू करने  लोन की जरुरत है। 

ये भी पढ़े 

Leave a Comment