प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें | प्ले स्टोर कैसे चालू करें

दोस्तों जब भी हम अपने मोबाइल को रिसेट करते हे या फिर हम कोई  लेट हे तो सबसे बड़ी प्रॉब्लम हमे यही आती है की हम नए मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें या फिर प्ले स्टोर कैसे चालू करें।तो इस पोस्ट में आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है की आप अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड कर सकते हो या फिर कैसे अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर की id को बना सकते हो। 

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें

दोस्तों ,प्ले स्टोर गूगल के द्वारा बनाई गयी एक सर्विस है या इसको ऐसे भी बोल सकते है की प्ले स्टोर गूगल का एक प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से हम  भी एप्प को डाउनलोड कर सकते है और अपने मोबाइल में उसको यूज़ कर सकते है। 

गूगल प्ले स्टोर क्या है ?

गूगल प्ले स्टोर गूगल का ही एक प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से हम हमारे फ़ोन लिये जरुरी एप्प या गेम या फिर कोई मूवी डाउनलोड कर सकते हो। और आप अपनी रूचि के अनुसार कोई भी एप्प डाउनलोड कर सकते हो और उसको काम में ले सकते हो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किये गए एप्प को सुरक्षित माना जाता है। 

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें 

गूगल प्ले स्टोर ज्यादातर मोबाइल फ़ोन में पहले से ही उपलब्ध होता है लेकिन जो मोबाइल ग्लोबली लॉन्च नहीं होते हे या फिर किसी एक देश में ही लॉन्च होता है तो अगर वहा पर गूगल की सर्विसेज चलती है तो आपको आपके मोबाइल में पहले से ही प्ले स्टोर मिल जायेगा आपको कही से भी प्ले स्टोर को  जरुरत नहीं होती है।

 लेकिन अगर आपके मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर उपलब्ध नहीं है तो आपको प्ले स्टोर सर्विसेज को डाउनलोड करना पड़ेगा और उसके बाद में आपको इसको अपने मोबाइल में फ़्लैश करना पड़ेगा । तब जाकर आप अपने एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर को डाउनलोड कर पाओगे। 

 प्ले स्टोर कैसे चालू करें 2021 

दोस्तों वैसे तो अभी के समय में गूगल सभी के लिए एक बहुत जरुरी साधन बन गया है लेकिन अगर बात करे गूगल की दूसरी सर्विसेज के बारे में तो वो भी आजकल के समय में सबसे जरुरी साधन है किसी भी स्मार्टफोन को चलाने के लिए जैसे की गूगल प्ले स्टोर और गूगल क्रोम इत्यादि।

प्ले स्टोर को चालू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर के एप्प पर क्लिक करना होगा।और उसके बाद में आपको ये स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा। 

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में उपस्थित प्ले स्टोर एप्प को ओपन करना है। 

स्टेप 2. यहा पर आपको 2 ऑप्शन  दिखाई  देंगे। एक तो है उनके लिए जिनके पास पहले से ही गूगल अकाउंट  होता है।  उसको sign in  वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है.

स्टेप 3. sign in पर क्लिक करने के बाद में आपको वहा पर आपकी जीमेल id डालकर नेक्स्ट  करना है और फिर वहा पर पासवर्ड डालने के बाद में वापस नेक्स्ट पर  है। इस तरह से आप गूगल प्ले स्टोर को चालू  कर सकते हो।

 आपके लिए मेथड तभी काम करेगा जब आपके पास पहले से गूगल अकाउंट बना हुवा हो या आपके पास कोई और गूगल अकाउंट हो जिसके पासवर्ड आपको पता हो तो आप आसानी से  गूगल प्ले स्टोर की ID बना सकते हो और अपने प्ले स्टोर को चालू कर सकते हो। 

अगर आपके पास पहले से ही कोई गूगल की ID या जीमेल ID  नहीं हो तो आप इस तरीके से गूगल प्ले स्टोर को चालू कर सकते हो। 

  • सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करे
  • SIGN UP वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • आपके अकाउंट के टाइप में फॉर मायसेल्फ चुने।
  •  क्लिक कर के आपकी निजी जानकारी डाले। 
  • इसके बाद  में आपको नेक्स्ट  पर क्लिक कर के पासवर्ड सेट करना होगा इसके बाद में ही आप आपने मोबाइल में प्ले स्टोर को डाउनलोड कर सकते हो और चालू कर सकते हो । 

प्ले स्टोर की आईडी क्यों नहीं बन रही?

प्ले स्टोर की ID बनाने के लिए आपको ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा नहीं तो आपके प्ले स्टोर की ID बनाने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ेगा। दोस्तों अगर आपके मोबाइल में फिर भी प्ले स्टोर की ID बनाने में दिक्कत आ रही है तो आप एक बार अपने फ़ोन को बंद करके वापस चालू करना होगा। उसके बाद में आपके फ़ोन में प्रॉब्लम नहीं आएगी।

अगर रीस्टार्ट करने के बाद में भी आपके फ़ोन में प्ले स्टोर की ID नहीं बन रही है तो आप अपने फ़ोन में एक बार नेटवर्क कोंनेकशन को चेक करे की आपका मोबाइल सही नेटवर्क से तो कनेक्ट है। आप इसके लिए WI -FI की मदद भी ले सकते है ताकि आपको प्ले सटोरे की ID बनाने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। 

प्ले स्टोर की आईडी नहीं बनने का कारन आपके मोबाइल की किसी सेटिंग में बदलाव के कारन भी हो सकता है उसके लिए आप अपने मोबाइल को एक बार रीसेट कर ले उसके बाद में जो स्टेप उप्पर बताये गए है उनको वापस से फॉलो करे ताकि आपके प्ले स्टोर की आईडी बन जाये। 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज हमे सीखा है की कैसे आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को इनस्टॉल कर सकते है और उसके बाद में आप कैसे अपने मोबाइल में प्ले स्टोर की आईडी बना सकते है। 

जब भी हम कोई न्या फ़ोन लाते है या फिर जॉब भी फ़ोन को रिसेट करते है तो हमे सबसे ज्यादा दिक्कत इसी बात पर आती है की कैसे हम आपने मोबाइल में प्ले स्टोर की आईडी बनाये और कैसे उसको पूरी तरह से सेटअप करे ताकि हम जब भी मोबाइल का उपयोग करे तो हमे प्ले स्टोर से सम्बंधित किसी भी तरह की प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़े। 

वैसे तो अगर आप एक न्या फ़ोन लाते है तो आपको बहुत सारि सेटिंग करनी पड़ती है मोबाइल में ताकि आप अपने मोबाइल फ़ोन को आपने हिसाब से काम में ले सके। इस तरह आपको मोबाइल में प्ले स्टोर की भी सेटिंग करनी पड़ती है ताकि आप जब भी कोई नया एप्प डाउनलोड करे तो आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाये। 

यही कारण है की गूगल प्ले स्टोर को मोबाइल में सबसे पहले सेटअप किया जाता है। 

Leave a Comment