बीटेक की सैलरी | बीटेक के बाद में सैलरी कितनी मिलती है ? B.Tech Ke Bad Me Salary Kitni Mlti Hai ?

 बीटेक करने के बाद में सैलरी कितनी मिलती है इसके बारे में आज हम बात करने वाले है। लेकिन इससे पहले आपको बता दे की भारत में बीटेक करने के बाद में सैलरी विदेशों में मिलने वाली सैलरी से बहुत कम होती है इसलिए अगर आपको ये जानना है की दुसरी देशो में बीटेक करने के बाद में सैलरी कितनी मिलती है तो आप इसी वेबसाइट की दूसरी पोस्ट में जाकर देख सकते हो जिसमे मैंने आपको बीटेक की सैलरी के बारे में बता रखा है। 

अभी बात करते है की भारत में बीटेक करने के बाद में कितनी सैलरी मिलती है। 

बीटेक के बाद में सैलरी कितनी मिलती है ? B.Tech Ke Bad Me Salary Kitni Mlti Hai ?

बीटेक के बाद में भरत में मिलने वाली सैलरी इस बात पर निर्भर करती है की आपने बीटेक कोनसे स्ट्रीम से करि है या फिर आपके कॉलेज का स्टेटस क्या है। 

जैसे की अगर आप किसी बड़े कॉलेज से बीटेक  की डिग्री लेते हो तो आपको सैलरी भी अच्छी मिलेगी और आपको नौकरी भी जल्दी मिलेगी लेकिन अगर आपका कॉलेज नया है और आपके कॉलेज में अभी तक कोई कम्पनिया नहीं आती है तो आपको मिलने वाली सैलरी कम ही होगी। 

सामान्य तौर तो भारत में एक बीटेक वाले इंजीनियर को कही कही 10000 रूपये प्रति महीना भी मिलती है तो कहि कही पर एक बीटेक वाले इंजीनियर को 100000 रूपये प्रति महीना भी मिलती है। इस हिसाब से एक बीटेक वाले इंजीनियर को भारत में सालाना 2 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये प्रति साल भी सैलरी मिलती है। 

Leave a Comment