दोस्तों अगर आपको ये जानना है की भारत में रहकर आप ऐसे जॉब केसे कर सकते हो जिसमे आपको किसी भी तरह की डिग्री की जरूरत नहीं होती है लेकिन जो सैलरी मिलती हो वो किसी डिग्री से कम भी नहीं हो तो आपके लिए ये पोस्ट बहुत काम की हो सकती है जिसमे मैंने आपको ऐसी 5 जॉब के बारे में बताया है जिसमे आपको सैलरी बहुत ज्यादा मिलने वाली है और साथ में आपको किसी भी तरह की डिग्री भी जरूरत नहीं होगी।
भारत में अभी के समय में भी डिग्री को ज्यादा मान्यता दी जाती है लेकिन कुछ फील्ड ऐसे है जिसमे कॉलेज की डिग्री से ज्यादा आपकी स्किल को इम्पोर्टेंस दी जाती है। तो चलिए बात करते है ऐसी नौकरियों की जिसमे आपको बिना डिग्री के भी हाई सैलरी मिलती है।
भारत में ऐसी टॉप 5 जॉब जिसमे बिना डिग्री के भी अच्छी सैलरी मिलती है।
वैसे तो भारत में पान्डेमिक के बाद से ही ज्यादातर नौकरिया भी प्रभावित हुइ थी और बहुत सारे बिज़नेस भी बंद हो गए थे। लेकिन बहुत सारे बिज़नेस चल रहे थे,और उन बिज़नेस के चलने के पीछे डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से इन्ही जॉब का हाथ था। तो आप अंदाजा लगा ही सकते है की ये नौकरिया कितनी डिमांड में रहने वाली है। तो चलिए बात करते है इस तरह की जॉब के बारे में और जानते है इनकी सैलरी और स्किल के बारे में।
1. Performance Marketing (परफॉरमेंस मार्केटिंग)
परफॉरमेंस मार्केटिंग शब्द भले ही आपको सुनने में जटिल लग रहा हो लेकिन आपको बता दे की ये जॉब बहुत सरल है दूसरी जॉब के मुकाबले जॉब को सीखना भी बहुत सरल काम है। आप इस स्किल को 1 दिन में ही सिख सकते हो। आपको इस जॉब के बारे में ज्यादा बताने से पहले आपको ये बता दे की इसमें सैलरी कितनी मिलती है।
Performance Marketing (परफॉरमेंस मार्केटिंग) सैलरी कितनी होती है।?
Performance Marketing (परफॉरमेंस मार्केटिंग) की जॉब क्या होती है ?
Performance Marketing (परफॉरमेंस मार्केटिंग) की जॉब के बारे में आपको बता दे की Performance Marketing (परफॉरमेंस मार्केटिंग) वो होती है जिसमे कोई कंपनी किसी एडवरटाइजिंग कंपनी या किसी प्लेटफार्म को पैसे देती है एडवरटाइजिंग करने के लिए जिससे उनको प्लानिंग के अनुसार रिजल्ट मिल सके।
इसमें कम्पनिया अलग अलग तरह से विज्ञापन करवाती है जैसे कि किसी कंपनी को केवल क्लीक करवाना होता है या फिर किसी कंपनी को signup करवाना होता है। इसी के अनुसार आपको पैसे मिलते है। इसे ही हम Performance Marketing (परफॉरमेंस मार्केटिंग) कहते है।
Performance Marketing (परफॉरमेंस मार्केटिंग) जॉब कैसे लेते है या फिर परफॉरमेंस मार्केटिंग के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर के पढ़ सकते हो।
2. No Code Development
दोस्तों आपने कोडिंग डेवेलोपमेंट के बारे में सुना होगा लेकिन आपने शायद से No Code Development के बारे में नहीं सुना होगा। तो आपको बता दे की अभी के समय में इस जॉब की भी बहुत ज्यादा डिमांड है लेकिन बहुत सारे लोगो को इसके बारे में पता ही नहीं है। सबसे पहले इस जॉब के बारे में जान लेते है की अखिर ये जॉब है क्या और इसमें आपको जॉब कैसे मिल सकती है।
No Code Development जॉब क्या है ?
आपने कोडन की जॉब के बारे में सुना होगा लेकिन जब आपके सामने ये शब्द आता है No Code Development जॉब तो आपको जरूर से समज में नहीं आता होगा की आखिर ये No Code Development जॉब क्या है। No Code Development जॉब वो है जिसमे किसी वेबसाइट या एप्प को बिना कोडिंग के बनाया जाता है जैसे की ड्रैग एंड ड्राप करके भी आप एप्प बना सकते हो और इसी से सम्बंधित जॉब को हम No Code Development जॉब कहते है जिसमे आपको बिना कोडिंग की मदद से किसी वेबसाइट या एप्प को बनाना होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की No Code Development की जॉब के लिए आपको कोडिंग सिखने की जरूरत भी नहीं है और आप आसानी से कोडिंग के बिना भी वो काम कर सकते हो जो की कोडिंग की मदद से किया जाता है और इसी को सरल रूप में लाने का काम भी No Code Development में होता है।
No Code Development में सैलरी कितनी मिलती है ?
तो चलिए अब बात कर लेते है की No Code Development की नौकरी में कितने पैसे मिलते है तो आपको अभी के समय में ये फील्ड नया नया आया है तो इसकी डिमांड भी इतनी ज्यादा नहीं थी लेकिन अभी के समय में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है और आने वाले समय में भी इसकी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है तो आपके पास अभी के समय में बहुत बढ़िया मौका जय ताकि आप आपभी ये जॉब ले सके।
तो चलिए अब बात करते है की इसमें मिलने वाली सैलरी कितनी है – अभी के समय में No Code Development जॉब की सैलरी लगभग 3 लाख रूपये प्रति महीने से लेकर 10 लाख रूपये प्रति महीने तक भी होती है। और अगर आप किसी दूसरे देश में काम करते हो तो No Code Development में मिलने वाली सैलरी इससे तो बहुत ही ज्यादा हो जाएगी।
No Code Development के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां पर क्लिक कर के जान सकते हो
3. Growth-Hacking
ग्रोथ हैकिंग के बारे में आपको बता दे की जॉब मार्किट में नयी आयी है इसलिए इसके बारे में ज्यादा लोगो को पता नहीं होता है इसलिए ये जॉब आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकती है क्युकी इसमें बहुत ही ज्यादा स्कोप है।
और बात करे काम के बारे में तो आपको बता दे की Growth-Hacking की जॉब में आपको काम के हिसाब से पैसे मिलते है लेकिन इसमें आपको इतने जितने किसी और जॉब में के चांस बहुत ही कम होते है तो आपको शयद से इस जॉब के बारे में जानना चाहिए और अगर आप ये स्किल सीखना चाहते हो तो आपको 1 से 2 दिन लगेंगे से सिखने में की Growth-Hacking का काम क्या होता है।
चलिए अब बात करते है की हम Growth-Hacking जॉब को कैसे ले सकते है और कैसे हम Growth-Hacking की जॉब में जो स्किल चाहिए वो सिख सकते है। सबसे पहले तो ये जान लेते है की Growth-Hacking की जॉब में हमे करना क्या होता है तो आपको बता दे की Growth-Hacking की जॉब में हमे किसी नए स्टार्टअप को ये मदद करनी होती है की वो उसके फील्ड में कैसे ग्रो कर सकता है। हालाँकि आपको ये सुनने में बहुत ही कठिन लग रहा होगा की हम कैसे ये सब काम कर सकते है तो आपकी एक बार फिर से यद् दिला दू के ये सिखने में आपको केवल 1 से 2 दिन का ही समय लगेगा।
Growth-Hacker का काम क्या होता है ?
Growth-Hacker का काम किसी भी बिज़नेस को स्टार्टिंग में ग्रो करने में मदद करने में होती है ताकि वो मार्किट के हिसाब से अच्छा परफॉर्म कर सके। और जल्दी से जल्दी मार्किट में अपनी ब्रांड को बना सके मुख्य रूप से यही काम होता है एक Growth-Hacker का।
Growth-Hacker की सैलरी कितनी होती है ?
Growth-Hacker मुख्य रूप से नए बिज़नेस के साथ या किसी पुराने बिज़नेस के साथ में काम करते है इसलिए इनको मिलने वाली सैलरी दूसरी जॉब के मुकाबले ज्यादा होती है सैलरी की बात करे तो एक Growth-Hacker को 11 लाख से लेकर 20 लाख रूपये प्रति साल के हिसाब से मिलते है जो की दूसरी नौकरियों से काफी बडिया सैलरी है।
Growth-Hack की जॉब के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप यहां क्लिक कर के जान सकते हो ताकि आपको अच्छे से समझ में आ जाये की आखिर Growth-Hacker की जॉब क्या है और इसको आप कैसे सीख सकते है।
4. Content Writing
कंटेंट राइटिंग का फील्ड इंटरनेट की दुनिया का सबसे बड़ा हथियार है जिसकी मदद से आप किसी इंटरनेट की दुनिया में काफी कमल कर सकते हो लेकिन भारत में बहुत सरे लोगो को कंटेंट राइटिंग के बारे में पता ही नहीं है और इसी वजह से वो ये काम नहीं कर पाते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत में इस तरह की नौकरियों की डिमांड आने वाले समय बहुत ही ज्यादा बढने वाली है। क्युकी भारत में इंटरनेट अभी भी बहुत सारी जगह पहुँचाना बाकि है और उनके हिसाब से कंटेंट का होना भी जरुरी है ताकि उनके साथ आसानी से बिज़नेस कर सकते है। और कंटेंट राइटिंग में ये भी स्कोप है की आप इसमें किसी और के लिए नहीं बल्कि अपने खुद के लिए भी बिज़नेस कर सकते हो। जैसे की ब्लॉग्गिंग एक बिज़नेस होता है।
और अगर आप खुद के लिए काम नहीं करना चाहते हो तो आप किसी कंपनी के लिए भी ये काम कर सकते हो ताकि आपको अच्छी सैलरी मिल सकती है।
Content Writing क्या है ?
Content Writing एक ऐसी जॉब है जिसमे आपको किसी एक टॉपिक या किसी पर्टिकुलर केटेगरी में के बारे में लिखना होता है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आपको केवल एक केटेगरी के बारे में ही लिखना है यहां पर ऐसे भी बहुत सारे लोग है जो की बहुत सारे टॉपिक पर लिखते है। सामान्य रूप से किसी चीज के बारे में लिखना ही Content Writing होता है।
Content Writing में सैलरी कितनी मिलती है ?
Content Writing में सैलरी आप आपने हिसाब से भी ले सकते हो अगर आप आपने खुद का बिज़नेस करते हो तो लेकिन अगर आपको किसी कंपनी में काम करना है और आपको पैसे कमाने है तो भी कंटेंट राइटिंग आपके लिए एक बहुत ही बडिया नौकरी साबित हो सकती है। बात करे सैलरी की तो इसमें आपको सैलरी कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भी मिल सकती है और आपको सैलरी मंथली बेस पर भी मिल सकती है।
सैलरी के रूप में एक Content Writer को 4 लाख रूपये से लेकर 8 लकह रूपये प्रति साल के हिसाब से मिलती है लेकिन अगर आप किसी एक फील्ड में लिखने के एक्सपर्ट हो तो आपको सैलरी ज्यादा भी मिल सकती है।
Content Writing की किल सिखने और Content Writing का काम ढूंढने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारे माध्यम मिल जायेंगे लेकिन अगर आपको किसी ट्रस्टेड प्लटफॉर्म से सीखना है तो आपको में एक प्लेटफार्म के बारे में बता देता हु जहां से आप Content Writing का काम सिख सकते हो।
5. UI Designing
UI designing की जॉब के बारे में जानने से पहले आपको इसका पूरा नाम बता दू जिससे आपको ये पता चल जायेगा की आखिर ये जॉब है किस फील्ड की और इसमें करना क्या होता है, UI designing का पूरा नाम है user interface designing जिसको हम सीधी भाषा में समझे तो यूजर को जो इंटरफ़ेस दीखता है उसको डिज़ाइन करने वाले काम को हम UI designing कहते है।
सीधी भाषा में समझे तो UI designing एक ऐसा काम है जिसमे किसी वेबसाइट या एप्प को जो भी सामने दीखता है उसको डिज़ाइन करने वाले काम को ही UI designing कहते है जैसे की आपने इस वेबसाइट को खोला है तो आपको जो भी इंटरफ़ेस दीखता है उसको ही हम सीधी भाषा में हम एक UI designing का काम कहते है।
इस काम को सीखना पहले के समय में काफी जटिल था लेकिन अभी के समय में आप केवल ड्रैग और ड्राप से ही ये काम कर सकते हो। पहले के समय में इसमें कोडिंग की जरूरत रहती थी लेकिन अभी के समय में इन कामो को काफी सरल तरीके सी किया जा सकता है जिसमे आपको किसी भी कोडिंग के नॉलेज की जरूरत नहीं होती है।
UI designing में सैलरी कितनी होती है ?
ये फील्ड भी भारत में आने वाले समय में बहुत ही ज्यादा बढ़ने वाला है और इसी वजह से इसमें मिलने वाली सैलरी भी काफी ज्यादा होगी। बात करते है की अभी के समय में इसमें कितनी सैलरी मिलती है ओट बता दे की भारत में अभी के समय में एक ui डिज़ाइनर की सैलरी में है महीने एक UI designing की जॉब करने वाले को 20000 रूपये प्रति मशीने से लेकर 40000 रूपये प्रति महीने तक भी सैलरी मिलती है। और जैसे जैसे एक्सपेरिएंस बढ़ता है वैसे वैसे सैलरी भी बढ़ने लगती है।
UI designing कैसे सीखे ?
UI designing सिखने के लिए भी अभी बहुत सरे सोर्स उपलब्ध है इंटरनेट पर अगर आपको किसी एक एक्सपर्ट से सीखना है तो आप यहां से सिख सकते है लेकिन उससे पहले इसके बारे में और अच्छे से जानने के लिए आप यहां पर क्लिक कर के जान सकते हो।