मेरा जन्मदिन कब है? पता लगाने के 7 तरीके 2021 | मेरा जन्मदिन कब आता है गूगल

मेरा जन्मदिन कब है? | Mera Janmdin Kab hai गूगल ? दोस्तों इंडिया में जब से इंटरनेट की प्राइस काम हुए है तब से लेकर आज तक भारत में  इंटरनेट को काम में लेने वालो की संख्या बहुत ज्यादा बड़ी है और इसी वजह से भारत में गूगल अस्सिस्टेंट को उपयोग करने वाले यूजर की संख्या भी बढ़ी है। 

“मेरा जन्मदिन कब है?” पता लगाने के 7 तरीके 2021 

इसी वजह से गूगल अस्सिस्टेंड से ऐसे सवाल पूछे जाते है जैसे की गूगल मेरा जन्म दिन कब है या फिर मेरा जन्म दिन कितने दिनों बाद आता है। ऐसे हे सवालो के बारे में में आपको यह पर बताने वाला हु झा पर आपको ये पता चलेगा की गूगल अस्सिस्टेंट से जन्मदिन पूछने पर गूगल अस्सिस्टेंड क्या जवाब देता है ?

और यहां पर में आपको ये भी बताने वाला हु की आप गूगल अस्सिस्टेंड की मदद से आपने जन्मदिन कैसे बदल सकते हो या फिर आप अपना जन्म दिन कैसे सेट कर सकते हो। 

मेरा जन्मदिन कब है। Google Assistant से पता करें आपका जन्मदिन कब है?

गूगल अस्सिस्टेंट से पूछ गया ये सवाल आपको ये बताएगा की आपका जनम दिन कब आता है। मेरा जन्मदिन कब आता है ये जानने के लिए आपको गूगल अस्सिटेंड में पहले सेव करना होता है की मेरा जन्मदिन कब आता है.

आप गूगल अस्सिस्टेंट में जन्मदिवस को सेव करना चाहते हो तो आपको पहले अपनी जीमेल ID  में ही आपका जन्मदिन सेव करना होगा। 

गूगल को मेरे जन्मदिन की तारीख कैसे पता चलती है ?

इसके लिए आप गूगल पर जब भी जीमेल ID बनाते हो तो आपको सबसे पहले अपनी ID बनाते समय आपकी जन्मदिन की तारीख डालनी होती है।  गूगल अस्सिस्टेंड आपकी जीमेल ID से ही आपकी जन्मदिन की तारीख बताता है। 

में मेरा जन्मदिन कैसे पता करू। 

दोस्तों वैसे तो गूगल अस्सिस्टेंट की मदद से आप आपने जन्मदिन की तारीख आसानी से पता कर सकते हो लेकिन अगर आप गूगल अस्सिस्टेंट की मदद से आपने जन्मदिन की तारीख का पता नहीं लगा प् रहे हो तो भी में आपको बहुत सरे तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप ये पता कर सकते हो की मेरा जन्मदिन कब है (MERA JANAM DIN KAB HAI )। 

#1.  Google – मेरा जन्मदिन कब है? | Mera Janmdin Kab hai

मेरा जन्मदिन कब है इसका पता करने के बहुत सारे तरीके है जिसके बारे में आपको निचे जानकारी मिल जाएगी।यहा पर में आपको उन्ही तरीको के बारे में बताऊंगा जो की सबसे ज्यादा काम में लिए जाते है। 

मेरा जन्मदिन कब है गूगल? गूगल से मेरा जन्मदिन कैसे देखे ?

गूगल पर आपका जन्मदिन देखने के लिए गूगल अस्सिस्टेंड को चालू कर के वह पर जो माइक का बटन दीखता है वह पर क्लिक करना हे और बोलना है गूगल मेरा जन्मदिन कब आता है या फिर मेरा जन्मदिन कब है।  गूगल आपको आपके जन्मदिन की तारीख बता देगा।आप गूगल से इस तरह भी पूछ सकते हो की” मेरा जन्मदिन कब है? ” . “When Is My Birthday?”. ” Mera Janmadin Kab Hai?”. 

दोस्तों आप गूगल अस्सिस्टेंड से सीधा पूछ सकते हो की मेरा जन्मदिन कब है और गूगल आपको आपके जन्मदिन की तारीख बता देगा जो भी तारीख गूगल अस्सिस्टेंट में सेव कर रखी है वही गूगल आपको बता देगा।हाँ आपका जन्मदिन को गूगल जानता है, आप चाहो तो गूगल अस्सिस्टेंड में तारीख बदल भी सकते हो लेकिन इसके लिए आपको जीमेल ID  की मदद लेनी पड़ेगी।

आप गूगल की जीमेल ID का उपयोग कर के भी जन्मदिन बदल सकते हो और और आपने जन्मदिन की तारीख गूगल अस्सिस्टेंड की मदद से याद रख सकते हो। 

मेरा जन्मदिन कौनसी तारीख को है, और कितने दिन बाकी है?

दोस्तों गूगल अस्सिस्टेंड की मदद से आप ये भी पता कर सकते हो की मेरा जन्मदिन कब आने वाला है।  मेरे जन्मदिन में कितने दिन और बाकि है। ये सब जानकारी आप गूगल अस्सिस्टेंड पर केवल बोलकर भी पता लगा सकते हो। 

इसके लिए आपको गूगल अस्सिस्टेंड के माइक पर क्लिक कर के बोलना है की गूगल मेरे जन्मदिन में कितने दिन बाकि है इसके  गूगल  देगा की आपके जन्मदिन में केवल इतने ही दिन बाकि है. यह पर  गूगल अस्सिस्टेंड में सेव करना होता है की मेरा जन्मदिन कितने दिनों बाद है ?

आज कौन-से दोस्त का जन्म दिन है, कैसे पता लगाएँ ?

दोस्तों  गूगल आपकी मदद लगभग हर काम में मदद करता है इसल हिसाब से गूगल आपकी इसकाम में भी मदद करेगा की आज कौन से दोस्त का जन्मदिन है।  इसके लिए गूगल अस्सिस्टेंड में कुछ सेटिंग करनी होती है जिसके बारे मे भी इसी आर्टिकल में लिखा हुवा है 

आज कौन से दोस्त का जन्मदिन है ये पता करने के लिए 

स्टेप 1 . आपको सबसे पहले आपने गूगल अस्सिस्टेंड खोलना है। 
स्टेप 2 . गूगल अस्सिस्टेंड के अंदर निचे की तरफ  आपको एक माइक का बटन  दिखेगा उस पर क्लिक करना है। 
स्टेप 3 . अब आपको बोलना है की मेरे लिए एक रिमाइंडर सेट करो। 
स्टेप 4 . गूगल अस्सिस्टेंड बोलेगा की “रिमाइंडर का टाइटल क्या रखु “. या फिर रिमाइंडर का टाइटल क्या है। 
स्टेप 5 . अब आपको आपके जिस भी दोस्त का जन्मदिन सेव करना है या याद रखना है तो आप उस फ्रेंड का नाम बोल दीजिये।  जैसे की “आज मुकेश का जन्मदिन है “( आप मुकेश की जगह अपने दोस्त का नाम बोल सकते है। 
स्टेप 6 . अब गूगल अस्सिस्टेंड आपसे तारीख पूछेगा तो आपको तारीख बतानी है। 
स्टेप 7 . जैसे ही आप ऊपर दिए गए स्टेप को पूरा कर लेते है आपको तारीख के बाद में समय सेट करना है जो की आप अपने हिसाब से कर सकते हो। (जैसे की सुबह ,शाम ,दोपहर या फिर कोई भी समय)
स्टेप 8 . इसके बाद में गूगल अस्सिस्टेंड आपके दोस्त का जन्मदिन सेव कर देगा और जिस भी दिन मेरे दोस्त का जन्मदिन होगा मेरे फ़ोन में लिखा हुवा आएगा की आज मुकेश का जन्मदिन है। 

इस तरह से आप गूगल की मदद से पता कर सकते हो की आज मेरे कोनसे दोस्त का जन्मदिन है। 

मेरा जन्मदिन कब है कैसे पता करें

मेरा जन्मदिन कब है ये पता करने के दूसरे तरीके भी है जिसके बारे में भी आपको यहा बताया गया है. लेकिन आप ऊपर बताये गए तरीके से आपने जन्मदिन के बारे में आसानी से पता लगा सकते हो। लेकिन किसी कारण वश आप गूगल असिस्टेंड की मदद नहीं ले सकते है तो आपके लिए ये दूसरे तरीके भी उपलब्ध है। 

#2.  Instagram से पता करें मेरा जन्मदिन कब है.

इंस्टाग्राम का उपयोग आजकल हर कोई करता है। इंडिया में जितने भी लोग या छोटे लोग है आजकल सभी इंस्टाग्राम का उपयोग करते है। और आपकी कुछ  भी इसमें सेव रहती है और जब से इंस्टाग्राम फेसबुक का पार्ट बना है तब से फेसबुक से भी आपके डाटा को इंस्टाग्राम पर फेच किया जा सकता है जैसे की आपका यूजरनाम क्या है आपकी ईमेल id क्या है यह तक की आपकी जन्मदिन की तारीख भी इंस्टाग्राम पर आपको मिल जाएगी। 

इनस्टाग्राम की मदद से मेरी जन्मदिन की तारीख जानने  सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करे और फिर निचे दिए गए इंस्ट्रकशन को फॉलो करे। 

स्टेप 1.  इंस्टाग्राम को खोले और आपकी प्रोफाइल वाले सेकशन में जाये। 
स्टेप 2 . ऊपर की तरफ आपको 3 डॉट दिखाइ देंगे वहा पर क्लिक करे। 
स्टेप 3 . सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करे। 
स्टेप 4 . सेटिंग के अंदर आपको अकाउंट का ऑप्शन दिखाए देगा उस पर क्लिक करे। 
स्टेप 5 . सबसे ऊपर आपको पर्सनल इनफार्मेशन का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है। 
यह पर आपको निचे की तरफ डेट ऑफ़ बर्थ या फिर Birthday लिखा हुवा। होगा यही आपकी जनम की तारीख है।

इस तरह से आप इंस्टाग्राम की मदद से ये पता लगा सकते हो की आपकी जन्म की तारीख क्या है या फिर मेरा जन्मदिन कब है। 

#3.  आपके जन्म प्रमाणपत्र से पता करे की मेरा जन्मदिन कब आता है। 

दोस्तों जिस भी तरीके से आपको ये पता करना है की मेरा जन्मदिन कब आता है उसमे से ये तरीका सबसे सही है क्युकी इसमें जन्मदिन की तारीख गलत होने की संभावना बिल्कुल ही कम  रहती है।अगर आप आपने जन्म प्रमाणपत्र देखोगे तो उसमे आपको आपके जन्मदिन की तारीख आसानी से दिख जाएगी। ये भी एक बढ़िया तरीका है  आप, मेरा जन्मदिन कब है इस सवाल का जवाब पा सकते हो। 

#4.  मेरा जन्मदिन कब है  – मेट्रिक सर्टिफिकेट से पता करे। 

मेट्रिक सर्टिफिकेट से जन्मदिन पता लगाने के लिए आपको- दोस्तों जब आप 10th  क्लास पास कर लेते हो तो मेट्रिक की मार्कशीट मिल जाती है इसके अंदर लिखी हुई जन्मदिन की तारीख ही सभी सरकारी कागजातों में मान्य होती है। इसलिए अगर आप किसी सरकारी जगह पर आपकी जन्मदिन बताते हो तो आपको 10th क्लास की मार्कशीट से ही अपनी जन्मदिन वाली तारीख बतानी पड़ती है।  इस तरह से आप मेट्रिक के सर्टिफिकेट से भी ये पता लग सकते हो की मेरा जन्मदिन कब है। 

#5.  आधार कार्ड से पता करे। 

इंडिया में आधार कार्ड लिखी जन्मदिन की तारीख लगभग हर जगाह मान्य होती है। आधार कार्ड में जन्मदिन की तारीख आपको आगे की तरफ लिखी हुए मिलेगी। जहा पर आपका नाम लिखा हुवा होता है उसी के पास में आपको आपकी जन्मदिन की तारीख लिखी हुइ मिल जाएगी।

आधार कार्ड में सभी लोगो के जन्मदिन की तारीख लिखी हुइ नहीं होती है। इसलिए आप किसी दूसरे सहायता भी ले सकते है , जब आपको आपके जन्मदिन की तारीख के बारे में पता करना होता है।

#6.  अपने मतदाता पहचानपत्र से पता करे

जब आप वोट देते हो तो उसके लिए आपको सबसे पहले वोटर id कार्ड दिखाना पड़ता है इसी वोटर id कार्ड पर आपके जन्मदिन की तारीख लिखी हुए होती है। आप अपने आपने वोटर id कार्ड की मदद से भी आप अपनी जन्मदिन की तारीख के बारे में पता लगा सकते हो।

इस तरह से आप अपने मतदाता पहचानपत्र की मदद से ये पता लगा सकते हो की मेरा जन्मदिन कब है या मेरा जन्मदिन कब आता है। 

#7.  जन्म नोंदणी केंद्र में पूछताछ करने से पता करे

इस जगह पर आपको आपके जन्मदिन की तारीख के बारे में पूरा पता चल जायेगा लेकिन हो सकता है की आपके जन्म के समय का डाटा यगा पर  उपलब्ध नहीं मिले क्युकी यह पर सभी की जन्म से सम्बंधित जानकारिया इकट्ठी की जाती है तो आपको आपके जन्मदिन की  ढूँढने में थोड़ी दिक्कत जरूर आएगी। लेकिन यह पर आपको पता चल जायेगा की मेरा जन्मदिन कब आता है। 
ये भी पढ़े 

निष्कर्ष। 

दोस्तों आज मैंने आपको ये बताने की पूरी कोशिश करि है की मेरा जन्मदिन कब आता है उम्मीद है आप लोगो को ये जानकारी पसंद आयी होगी। इस तरह की और जानकारिया पाने के लिए आप हमारी  वेबसाइट पर कर के ऐसी ही जरुरी और महत्वपूर्ण  जानकारिया ले सकते हो।अपने दोस्तों के साथ ऐसी जरुरी और इन्फोर्मटिवे जानकारिया शेयर करना न भूले। 

Leave a Comment