राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी की कितनी सैलरी है? rajasthan me gram vikas adhikari ki salary kitni hoti hai? राजस्थान में या फिर किसी भी राज्ये में ग्राम विकास अधिकारी होता है और उसकी सैलरी भी राज्ये के अनुसार बदलती रहती है इसलिए अगर आपको जानना है की आपके राज्ये में ग्राम विकास अधिकारी की सैलरी कितनी होती है तो आप निचे कमेंट कर सकते है ।
चलिए अब बात करते है राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी की कितनी सैलरी है?
राजस्थन में एक ग्राम विकास अधिकारी की सैलरी कुछ इस प्रकार है –
- बेसिक सैलरी – 13500 – 20500 रूपये प्रति महीना।
- पे ग्रैड – 2800
- सातवे वेतन आयोग के बाद में राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी की सैलरी 20200 से लेकर 34800 रूपये प्रति महीना तक होती है।