राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन | Ration Card Kaise Check kre 2021

राशन कार्ड कैसे चेक करें इसके बारे  सर्च कर रहे हो लेकिन आपको कोई ऐसा तरीका नही मिल रहा है जिसकी मदद से आप Ration Card को Check कर सकते हो 2021 में। अगर आप गूगल पर सर्च कर रहें हो की 2021 में राशन कार्ड को कैसे चेक कर सकते है। तो आपको हम यहां पर स्टेप by स्टेप बताने वाले है की कैसे आपको राशन कार्ड चेक करना है 

राशन कार्ड की जो नयी लिस्ट आयी है  नाम है या नहीं इसके लिए आपको आपके  से देखना होगा। हालाँकि आपको  तरीका इस पोस्ट में बताने वाले है उसमे सभी राज्यों और जिलों की जानकारी उपलब्ध है।  आप इस पोस्ट की  मदद से ये जान पाओगे की राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन 2021 में। 
हम यहा पर जो भी स्टेप या  प्रोसेस आपके जिले और गांव के लिए भी ऐसा ही रहेगा लेकिन इसके लिए आपको लिंक दूसरी मिलगे जिसकी लिस्ट हमने निचे दे रखी है। राशन कार्ड कैसे चेक करें

बिहार की राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन 

Bihar ki Ration Card List Me Apna Name Kaise Dekhe Online.बिहार का राशन कार्ड कैसे चेक करें इसके बारे में जानने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे लेकिन अगर किसी दूसरे राज्ये या जिले से है तो भी आपके लिए यही तरीका रहेगा।राशन कार्ड कैसे चेक करें ऑनलाइन इसके लिए आप ये स्टेप फॉलो कर सकते है। 

  • स्टेप 1. सबसे पहले आपको nfsa.gov.in की वेबसाइट पर जाना है। ये एक सरकारी वेबसाइट है राशन कार्ड देखने के लिए। 
  • स्टेप 2. जैसे ही आप इस सरकारी  जायेंगे आपको  तरफ एक राशन कार्ड का ऑप्शन दिखेगा। जैसे की फोटो में दिखाया गया है। आपको फोटो के अनुसार स्टेप 1 और स्टेप 2 को फॉलो करना है। “Ration Card details on State Portals” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • स्टेप 3. अब आपको एक नयी वेबसाइट मिलेगी। आप चाहो तो सीधा इसी वेबसइट पर जा सकते हो यहां  क्लिक कर के। 
  • स्टेप 4. नए पेज में आपको आपका राज्य सेलेक्ट करना है , जैसे की में यहां पर आपको बिहार राज्ये के लिए बता रहा हु की बिहार में  कार्ड कैसे चेक करते है। अगर आप बिहार से है तो यह पर बिहार पर क्लीक कर सकते है नहीं तो आप आने राज्ये के हिसाब से चुन सकते है। 
  • स्टेप 5. अब आपको आपके जिले को चुनने का ऑप्शन दिखेगा। लिस्ट में में आप अपने जिले को चुन  सकते है। जैसे की में यह पर बिहार का राशन कार्ड चेक कर रहा हु तो मुझे यहा पर बिहार के ही किसी जिले को सेलेक्ट करना होगा। ये लिस्ट सभी राज्यों के लिए अलग अलग  तरीको से आती है तो आप आपके हिसाब से चुन सकते ही। 
  • स्टेप 6. जिला चुनने के बाद में आपको ये सेलेक्ट की आप भी जगह है वो ग्रामीण है या शहरी है। 
    बिहार की राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन

  • स्टेप 7. फोटो में दिखाए स्टेप को फॉलो करने के बाद में आपको आपका ब्लॉक चुनना है। 
  • स्टेप 8. ब्लॉक चुनने के बाद में आपको पंचायत चुनने का ऑप्शन आएगा। जिसमे आप अपने गांव की पंचायत को चुनते हो। 
  • स्टेप 9. पंचायत चुनने के बाद में गांव का नाम लिखा हुवा आएगा। 
    बिहार की राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन
  • स्टेप 10 अपने गांव का नाम चुने। 
  • स्टेप 11. यहां पर आपके गांव की लिस्ट आ जाएगी। जिसमे आप आपके परिवार का राशन कार्ड आसानी से ढूंढ सकते हो। 
  • स्टेप 12.  राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करे। यहाँ  पर आपको आपका राशन कार्ड दिखाई देगा। 
इस तरह से आप बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन |देख सकते हो। साथ में आप चाहो तो इसका प्रिंटआउट भी निकलवा सकते हो। राशन कार्ड कैसे चेक करें ऑनलाइन

राशन कार्ड कैसे चेक करें jharkhand

झारखंड में राशन कार्ड चेक करने के लिए आपको सबसे पहले NFSA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।  इसके बाद में आपको राज्ये सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा जहां  पर आप झारखंड का राशन कार्ड देखना चाहते हो तो यहा पर  झारखंड का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करने के बाद में आप झारखंड के लिए भी ऊपर वाले स्टेप को फॉलो कर सकते हो। 

इस तरह से आप झारखंड में राशन कार्ड की लिस्ट में आपका नाम पता कर सकते हो। 

यूपी का राशन कार्ड कैसे चेक करें

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड देखने के लिए आपको सबसे  आपको  पर जाना होगा जिसके बारे में मैंने ऊपर बात कर रखी है। उतर प्रदेश में भी अगर आपको राशन कार्ड देखना है या फिर उतर प्रदेश में आपको 2021 की नयी राशन कार्ड की लिस्ट देखनी है तो आप ऊपर दिए गए प्रोसेस में बिहार की जगह उत्तर प्रदेश को चुन सकते हो। 

और बाकि के स्टेप भी बिहार की जैसे ही है तो आप इस आर्टिकल की मदद से उतर प्रदेश के साथ साथ पुरे भारत के किसी भी राज्ये या गांव का राशन कार्ड देख सकते हो  

आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक करें

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में आपके लिए जो तरीका बताया है उसमे आपको राशन  नंबर जरुआत भी नहीं पड़ेगी।  और न ही किसी और डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी। आपको ऊपर जो तरीका बता रखा है उसमे आपको कही पर भी आधार कार्ड की या किस और तरह के डॉक्यूमेंट की जररत नहीं पड़ेगी। आपको बस आपके परिवार के मुखिया का  होना चाहिए इसके बाद में आपको आसानी से आपके परिवार का राशन कार्ड मिल जायेगा। 

निष्कर्ष 

इस पोस्ट में हमने ये सीखा है की अगर आपको आपके राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम देकना है तो कैसे देखेंगे। इस पोस्ट में मैंने स्टेप by स्टेप प्रोसेस  कैसे आप किसी भी राज्ये में रहते हुए भी बिना राशन कार्ड नंबर के भी आपके राशन कार्ड की लिस्ट में आपना नाम देख सकते हो। 

इस पोस्ट में हमने बिहार राज्ये के लिए स्टेप by स्टेप बताया है लेकिन दूसरे राज्यों के  लिए भी ये तरीका ऐसे ही काम करता है.

दोस्तों मेरी तरफ से पूरी कोशिश कृ गयी है की कैसे आप अपने राशन कार्ड की अपडेटेड लिस्ट को देख सकते हो।  अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो आप आपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे। 

Leave a Comment