आज के समय में जनसँख्या बहुत ज्यादा बढ़ रही है और उसी के हिसाब से बेरोजगारी भी बढ़ रही है। इसलिए सरकार ने भी सरकारी नौकरी निकलने के साथ साथ बहुत सारी लोन की स्कीम निकली है जैसे की खेती पर लोन ,होम लोन ,मार्कशीट पर लोन, पशु पालन लोन, ऐसे ही बहुत सारी लोन की स्कीम निकाली है जिसकी मदद से भारत के युवा को रोजगार के अवसर उपलध करवा सके. और इसीलिए सरकार ने सूअर पालन के लिए भी लोन की व्यस्था की है।
सूअर पालन योजना के तहत आपको लोन के रूप में कुछ राशि मिलती है जिसकी मदद से आप को भी काम चालू करने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
भारत के बहुत सारे युवा कही बहार जाकर काम नहीं करना चाहते है इसलिए उनको भारत सरकार ने घर पर ही रोजगार देने के लिए सूअर पालन के लोन की यवस्था की है। जिसके तहत आपको बिज़नेस या रोजगार चालू करने में मदद मिलेगी।
सुअर पालन लोन
सूअर पालन पर लोन लेने के लिए आपको कुछ शर्तो का पालन करना होगा ताकि अआप्को सूअर पालन के लिए लोन आसानी से मिल जाये। जैसे की आपके पास जमीं का कोई टुकड़ा होना चाइये जिसपर आप सूअर पालन के लिए लोन ले सकते है, और साथ में जहां पर आप सूअर पालन का काम कर रहे है वही पर आपके आस पास रहने वालो को कोई आपत्ति नहीं होनी चाइये।
अगर आपके पास में रहने वालो में से किसी को आपके सूअर पालने से आपत्ति है तो पहले आपको उस आपत्ति कोई ठीक करना होगा उसके बाद में ही आप सूअर पालन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
सूअर पालन करने से पहले आपको ये धयान रखना जरुरी है की आप जिस एरिया में सूअर पालन कर रहे है उस एरिया में सूअर पालन की मांग है भी या नहीं क्युकी अगर वहा पर सूअर के मांश की डिमांड नहीं होगी तो आपको सबसे ज्यादा दिक्कत ही इस काम में आएगी की कैसे आप आपने बिज़नेस को बढ़ाएंगे और यहा तक की आपको इस चीज़ में भी दिक्कत आ सकती है की सुअगर का मांस बेचे कहाँ, इसलिए कोई भी काम चालू करने से पहले ये देख ले की उस एरिया में आपके काम की मांग है या नहीं।
सूअर पालन लोन योजना के लिए पात्रता
- सबसे पहले आपके पास कोई ऐसे जगह होनी चाहिए जहां पर आप सूअर पालन कर सको। मलतब के आपके पास कोई खुद का प्लाट या जगह होनी चाहिए जिस पर आप सूअर पालन कर सकते हो।
- दूसरी बात ये है की आपके आस पास रहने वालो को इस चीज़ से कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
- आपके एरिया में कोई पशु चिकत्सालय होना चाहिए। ताकि जब भी जरुरत पड़े आप आसानी से जानवर का इलाज करवा सके।
- जिस भी प्रजाति के सूअर को आप पाल रहे हो उसकी डिमांड होनी चाहिए।
- आप जिस भी प्रजाति के सूअर का पालन कर रहे हो उसकी फीड आसानी से उपलब्ध होनी चाहिए।
- और आपकी लोकल सरकारी से अनुमति होनी चाहिए जहां भी इसकी जरुआत है।
- जो भी आवेदन कर रहा है उसके पास खुद के सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
Pig Farming Loan Scheme
इस योजना का नाम सूअर पालन योजना है जो भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई गयी है। जिसका उद्देश्य भर के बेरोजगार युवाओ को रोजगार देना है। और इसके लाभार्थी केवल भारत के नागरिक ही होंगे। इस योजना के तहत लाभार्थी को एक लाख से पांच लाख तक का लोन मिलता है जो की आपको सूअर पालन चालू करने में मदद करेगा।
सूअर पालन लोन स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको ज्यादा पढ़ा लिखा होने की जरुरत नहीं होती है। लेकिन आपको जानवरो को कैसे पालते है इसके बारे में अनुभव होना चाहिए। और अगर आपके पास इसका अनुभव नहीं है सरकार इसके लिए ट्रेंनिग भी देती है उसके बाद में आप आपने खुद का बिज़नेस चालू कर सकते हो।
सुअर पालन के लिए सरकार से मदद | सुअर पालन लोन विथ सब्सिडी
सूअर पालन के लिए या कोई भी काम चालू करने के लिए आपको किसी न किसी तरह के फण्ड की जरुरत होती है। और यहां पर आपको भारत सरकार की तरफ से फण्ड उपलब्ध करवाया जा रहा है जो की आपके बुसिनस को शुरुआती दिक्क्तों से निपटने में मदद करेगा।
सूअर पालन के लिए आपको जो भी लोन या सब्सिडी मिलेगी वो आपको एक लाख से लेकर पांच लाख तक मिलेगी। जिसमे आपको अगर एक लाख तक का लोन लेना है तो आपको 0% ब्याज देना होगा। जो की आपको किसी भी बैंक में इतना सस्ता नहीं मिलता है।
लेकिन अगर आपको लोन एक लाख से ज्यादा का लोन चाइये तो आपको 15 प्रतिशत से लेकर 25% तक का ब्याज देना होगा।
सुअर पालन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
सुअर पालन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार है।
- आवेदन फॉर्म लोन का जो बैंक द्वारा दिया जाएगा
- आधार कार्ड (एड्रेस के सत्यापन के लिए )
- बैंक अकाउंट का डिटेल्स (उसी बैंक में अकाउंट होना जरुरी है )
- मंजूरी प्रमाण पत्र ( जो की किसी सरकारी अधिकारी के द्वारा साइन किया गया हो )
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ज़मीन के कागज़
- और अगर आपने ट्रेनिंग कर रखी हो तो उसका सर्टिफिकेट।
सुअर पालन व्यवसाय लोन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
वैसे तो इसके लिए किसी भी तरह का ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध नहीं है लेकिन अगर आपके आस पास में कोई बैंक है तो आप वहां जाकर ये जानकारी ले सकते हो की क्या वो बैंक सूअर पालन के लिए लोन की सुविध उपलब्ध करवाते है अगर करवाते है तो आप उसने और जायदा जानकारी ले सकते हो लेकिन अगर नहीं करवाते है तो आपको ये जानना पड़ेगा की ऐसा कोनसा बैंक है जो आपको सूअर पालन के लिए लोन उपलध करवाएगा। इसके लिए आप आपके एरिया की बैंक के मोबाइल नंबर इंटरनेट पर सर्च कर सकते हो। और पता कर सकते हो की वहां पर आपके लिए लोन की सुविधा उपलब्ध है या नहीं है।
जब आपको पता चल जाये की आपके एरिया में कोई बैंक है जो लोन की सुविधा देता है तो आपको ये स्टेप फॉलो करने होंगे।
सूअर पालन के लिए लोन कैसे लेते है
- सवसे पहले आपको बैंक में जाना है जो की आपक लोन उपलब्ध करवाएगी।
- किसी बैंक के कर्मचारी से मिले।
- जो भी वो स्टेप बताये और जो भी डॉक्यूमेंट के लिए वो बोले आपको लेकर आना है।
- सभी डॉक्यूमेंट को इकठ्ठा करे और बैंक में जमा करवा दे।
- बैंक वाले आपके डॉक्यूमेंट को रिव्यु करेंगे।
- अगर आपको अप्रूवल मिलता है तो आपको बैंक में वापस बुलाया जायेगा।
- आपका लोन अप्रूव होने के बाद में आपको लोन की राशि मिल जाएगी।
सूअर पालन योजना से सम्बंधित पूछे गए सवाल
सुअर पालन से लाभ क्या क्या है ?
वैसे तो इसके लाभ बहुत सरे है लेकिन इस बिज़नेस को करने के लिए आपको सर्कार तरफ दिया जायेगा जो की आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। और साथ में इस करने वाले लोग भी कम है तो आपको ज्याद कॉम्पिटशन देखने को नहीं मिलेगा। सूअर का मांस और बाकि सरे पार्ट्स की डिमांड भी बहुत ज्यादा ही तो सूअर पालन आपके लिए एक सही बिज़नेस हो सकता है।