12वीं पास करके क्या करना चाहिए या फिर बहुतो के मन में ये सवाल रहता है की में 12वीं पूरी करने के बाद में जॉब करू या फिर कोई काम तो आपको यहां पर में पूरी तरीके से आपको क्लियर कर दूंगा की आपको 12th पास करने के बाद में क्या करना है। और साथ में ये भी गाइड करने वाला हु की आप उन चीजों को कैसे कर सकते है जिसके बारे में आपको इस पोस्ट में जानकारी मिलने वाली है।
लेकिन आगे पढ़ने से पहले में आपको बता दू की अगर आपकी सोच केवल सरकारी नौकरी तक ही सिमित है तो आप इसी वेबसाइट पर 12th के बाद में मिलने वाली सरकारी नौकरियो की लिस्ट देख कर के ही जा सकते है लेकिन अगर आपको ये जानना है की आप और हम मिलकर कैसे भारत को आगे बढ़ा सकते है तो आपको ये भी जानना जरुरी है की आपको किसी न किसी तरह का बिज़नेस करना ही होगा।
लेकिन उससे पहले आप ये जान ले की आपको 12th पास करने के बाद में ही क्या करना है। क्युकी सबसे ज्यादा Confuse तो स्टूडेंट को यही रहता है की हम 12th पूरी करने के बाद में क्या क्या करे।
12वीं पास करके क्या करना चाहिए?
दोस्तों आपको बता दे की आप जैसे ही 12th पास करते हो आपके पास बहुत सारे ऑप्शन रहते है लेकिन आपको ये भी ध्यान होना चाहिए की अगर हमे किसि एक फील्ड में पढ़ना है तो ये चीज़ 10th क्लास के बाद में होती है क्यूंकि 10th करने के बाद में ही आप ये decide करते हो की कोनसा सब्जेक्ट आगे लेना है ताकि आपने गोल के हिसाब से आगे पढ़ सके। लेकिन अगर आप 12th करने के बाद में सोचरहे हो की आगे क्या पढ़ें तो शायद से आपको सब्जेक्ट बदलने में दिक्क्त आ सकती है लेकिन आप आपके इंट्रेस्ट के हिसाब से ही कॉलेज में सब्जेक्ट ले सकते हो की आपको B.Sc करनी है या फिर B.Com या फिर B.A. करनी है।
मुख्य रूप से 12th कारण के बाद में यही ऑप्शन होते है लेकिन अगर आप चाहो तो कुछ अलग से कोर्स कर सकते हो जैसे की आपको किसी एक स्किल को सीखना है तो आप उसके हिसाब से कोर्स कर सकते हो। और अगर आपको बिज़नेस करना है तो आप आपकी केटेगरी के हिसाब से आपने बिज़नेस चुन के उसमे कोई स्किल सिख सकते हो या फिर कोई उससे सम्बंधित कोर्स कर सकते हो
भारत में मुख्य रूप से ये ऑप्शन ही उपलब्ध है जो की भारत में ज्यादातर लोग करते है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की दुनिया भर में बहुत सारे देश ऐसे है जो की रेगुलर पढ़ाई में नहीं बल्कि अपनी रूचि के हिसाब से पढ़ते है या फिर काम करते है।