CBI की सैलरी कितनी होती है – CBI ki Salary kitni hoti hai || What is the salary of CBI #CBI_Salary

 CBI की सैलरी कितनी होती है – CBI ki Salary kitni hoti hai || What is the salary of CBI  के बारे में  आपको इस पोस्ट में जानकारी मिलने वाली है जिसमे आपको CBI की सैलरी के साथ साथ सीबीआई का पूरा नाम और साथ में आपको ये भी बताया जायेगा की सीबीआई को कौन कौनसे सरकारी भत्ते मिलते है। तो चलिए बात करते है CBI की सैलरी के बारे में और दूसरे जरुरी फैक्टर के बारे में भी। 

CBI का पूरा नाम क्या | Full Form Of CBI 

दोस्तों भारत में सबसे बड़े मुद्दों में सीबीआई से ही जच्चा करवाई जाती है जो की भारत में सबसे उप्पर की जांच मणि जाती है लेकिन बहुत सारे लोगो को सीबीआई का पूरा नाम पता नहीं होता है तो आपको बता दे की सीबीआई का पूरा नाम सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन है। जिसको इंग्लिश में कुछ इस प्रकार लिखा जाता है Central Bureau of Investigation . 

Full form of CBI in Hindi 

सीबीआई का पूरा नाम हिंदी में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन है जिसको हिंदी में हम केंद्रीय जांच विभाग या ब्यूरो भी कहते है। 

अब बात करते है की आखिर सीबीआई में काम करने वालो को सैलरी कितनी मिलती है। और साथ में कौन कौनसे सरकारी भत्ते मिलते है 

CBI की सैलरी कितनी होती है ?

सीबीआई जो की भारत की सबसे बड़ी जांच एजेंसी है जो की किसी बड़े मुद्दे या फिर किसी राष्ट्रीय लेवल के केस में जांच करती है, लेकिन आपको बता दे की इसकी सैलरी भी 44900 रूपये प्रति महीने से लेकर 142000 रूपये प्रति महीने तक होती है।  बता दे की ये तो केवल सैलरी के रूप में ही मिलता है इसके अलावा सीबीआई के अधिकारी को दूसरे सरकारी भत्ते भी मिलते है। जिससे इनकी सैलरी शुरुआती सैलरी से बहुत ज्यादा हो जाती है। 

Leave a Comment