दोस्तों अगर आपको हिंदी भाषा में East, West, North, South का Hindi मतलब जानना है तो इस पोस्ट में आपपको East, West, North, South का हिंदी में मतलब पता छाएगा और साथ में आपको ये भी पता चलेगा की East, West, North, South को आप कैसे पहचान सकते हो।
East, West, North, South जो की चार दिशाए है और इनका उपयोग बहुत सारी जगहों पर किया जाता है। East, West, North, South इन्ही चारो दिशाओ के इंग्लिश नाम है।
East, West, North, South Meaning in Hindi
East, West, North, South का हिंदी में मतलब कुछ इस प्रकार है।
- East – पूर्व
- West – पश्चिम
- North – उत्तर
- South – दक्षिण
East, West, North, South को कैसे पहचानते है या फिर दिशाओ को कैसे पहचानते है ?
- East – पूर्व दिशा जिसमे सूर्य का उदय होता है। तो आप जहां रहते हो वहां पर सूर्य जिस दिशा में उगता है उसी दिशा को East – पूर्व दिशा कहते है।
- West – पश्चिम दिशा जिसमे सूर्य का अस्त होता है। तो आप जहां रहते हो वहां पर सूर्य जिस दिशा मेंअस्त होता है उसी दिशा को West – पश्चिम दिशा कहते है।
- North – उत्तर दिशा का पता लगाने के लिए आपको East – पूर्व दिशा की तरफ मुँह करके खड़ा होना है उसके बाद में जो दिशा आपके बाये हाथ की तरफ होगी उसी दिशा को हम North – उत्तर दिशा कहते है।
- South – दक्षिण – अब इसके अलावा जो भी दिशा बची है उसको हम दक्षिण दिशा कहते है।