गूगल क्या है इसके बारे में आज हम बात करने वाले है। भी के समय में ज्यादातर काम और बिज़नेस ऑनलाइन है इसके पीछे गूगल का ही हाथ है लेकिन गूगल कि शुरुआत इन सब चीजों के लिए नहीं हुए थी। गूगल कि शुरुआत इस प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए हुए की हम सभी तरह की जनकारी एक ही जगह से ढूंढ सके किसी भी तरह की जानकारी लेनी होतो इसके लिए हमें बार बार दूसरी जगह जाना न पड़े बल्कि हम सभी तरह की जानकारी एक ही जगा से ले सके। गूगल जो की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है की शुरुआत USA में हुई थी।
Google Kya Hai ? गूगल क्या है ?
गूगल एक बहुराष्ट्रीय सर्च इंजन है जो की हमे किसी भी तरह के जानकारी इंटरनेट से ढूंढने में मदद करता है। गूगल को एक सर्च इंजन के रूप में ही परिभाषित किया जाता था, लेकिन अभी के समय में गूगल केवल एक सर्च इंजन मात्र ही नहीं रह गया है दुनिया भर में गूगल की बहुत सारी चीजे मौजूद है,इसलिए अभी के समय में गूगल को केवल सर्च इंजन के रूप में परिभाषित करना गलत होगा, बल्कि हम गूगल को इंटरनेट की दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह कह सकते है।