Graphic Designer Kaise Bane India Me Step by step process in Hindi with Free Course

भारत जैसे देश में अगर आप सोच रहे हे की graphic designer kaise bane तो इसमें बहुत बड़ी बात हे क्युकी भारत में अभी तक भी जयादा लोग सरकारी नौकरी से आगे की नहीं सोचते हे लेकिन आपने जो सोचा हे वो बिलकुल सही डिसिशन हो सकता हे आपके लिए लेकिन आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग के बारे में जाने से पहले उससे बारे में थोड़ा जान लेना चाहिए की आखिर 2021 में हम इंडिया में रहकर एक graphic designer kaise bane सकते हे। 

ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनने के लिए आपके पास कुछ स्किल और कुछ एजुकेशन क्वालिफिकेशन का होना भी जरुरी हे उसी के अनुसार आप 2021 में एक सफल ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते हो। 

Graphic Design in Hindi 

ग्राफ़िक डिज़ाइन को हिंदी में डिफाइन करे तो एक ऐसी डिज़ाइन जो किसी ग्राफ़िक डिज़ाइनर के द्वारा बनाई गयी हो और उसका उदेश्य किसी परपब्लेम का हल करना हो। इसे ही ग्राफ़िक डिज़ाइन कहते हे। 

ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनने के लिए क्या क्या स्किल होनी चाहिए | graphic designer banne ke liye kya kya skill ki jarurat hoti he

अभी के समय में भी एक सफल ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनने के लिए आपको कुछ जरुरी स्किल तो चहिये ही किये नहीं तो आप एक सफल ग्राफ़िक डिज़ाइनर नहीं बन सकते हो। 

ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनने के लिए ये स्किल होनी चाहिए 

1. Creative Mind | क्रिएटिव माइंड या रचनातमक दिमाग 

एक सफल ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनने के लिए आपके पास सबसे जरुरी हथियार भी यही चीज़ हे जिसको हम क्रिएटिविटी बोलते हे।  क्रिएटिविटी बहुत तरह की होती हे जैसे की किसी चीज़ को लिखने की क्रिएटिविटी या फिर किसी भी चीज़ के बारे में सोचने की क्रिएटिविटी। 

तो अगर आपको लगता हे की आपमें कुछ क्रिएटिव करने की हिम्मत हे और आपको हर बार किसी चीज़ में कुछ  मॉडिफिकेशन करने का मन करता हे तो ग्राफ़िक डिजाइनिंग का फील्ड आपके लिए हे। 

2. Education | पढाई 

दोस्तों एजुकेशन की जरुरत हर एक फील्ड में होती हे चाहे आपने 12th पास  किया हो और।  आप 12th पास करने के बाद से ही ये ढूंढने लग जाते हो की मुझे कोनसी नौकरी करनी हे तो ये सब कुछ आपके उपर निर्भर करता हे।  चाहे आप ये ढूंढो की म 12th पास करने के बाद एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बन सकता हु या फिर ये की कोई बिना पढ़े भी एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बनते हे। 

अगर आपको एक सक्सेस्फुल ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनना हे तो आपको कम से कम 12th क्लास तक तो पूरा पढ़ना ही चाहिए चाहे आपने कोई सा भीं स्ट्रीम चुना हो।  12th पूरी करने के बाद आपको कोई अच्छा सा ग्राफ़िक डिज़ाइनर का कोर्स करना हे और आप इसी फील्ड में आ सकते हो। 

3. Graphic Designing Platform Knowledge | ग्राफिक डिजाइनिंग प्लेटफार्म का ज्ञान

दोस्तों वैसे तो ये सबसे जरुरी चीज़ मानी जाती हे आज के समय मे, की आपको एक बढ़िया प्लेटफॉर्म के बारे में ज्ञान होना चाहिए  जो की ग्राफ़िक डिजाइनिंग से सम्बंधित हो। 

इसके लिए आपको सारी जानकरी आपके कोर्स में ही मिल जाएगी क्योँकि अगर आप कसी भी तरह का कोर्स करते हे तो वो किसी एक प्लेटफॉर्म के माधयम से ही कराया जायेगा और उस प्लेटफॉर्म से सम्बंधित सारी  जानकारी आपको उसी कोर्स में ही मिल जाएगी। 

इंडिया में Graphic Designer कितने प्रकार के होते हे ? | How Many Types of Graphic Designers Are There In India?

दोस्तों वैसे तो भरता में ये करियर न्य ही चालू हुवा हे लेकिन इसको बिलकुल न्य भी नहीं बोल सकते हे इस जॉब का बारे में बहुत सारे इंडिया के लोगो को पता ही नहीं हे। 

और जिनको पता हे वो लोग ये सोचते हे की इसको हम एक करियर के रूप में नहीं ले सकते हे लेकिन आने वाले समय में भारत में भी ग्राफ़िक डिज़ाइनर की मांग बढ़ने वाली हे, 

इसलिए आपको अगर इस फील्ड में रूचि हे और आप ऊपर दिए गए क्रिएटेरिआ को पूरा करते हे तो आप इस ग्राफ़िक डिजाइनिंग के फील्ड में भी बहुत अच्छा का कर सकते हे जो की मुश्किल नहीं हे। 

 करते हे की हमे किस प्रकार का ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनना सही रहेगा।  अभी तक दुनिया में केवल दो प्रकार हे ही ग्राफ़िक डिज़ाइनर मौजूद हे जो की कुछ इस प्रकार हे। 

2D ग्राफ़िक डिज़ाइनर

दोस्तों 2D ग्राफ़िक डिज़ाइनर के बारे में हिंदी में जानकारी और ग्राफ़िक डिज़ाइनर क्या होता हे इन हिंदी, इन दोनों ही सवालो के जवाब कुछ इस प्रकार हे। 

ग्राफ़िक डिजाइनिंग में मुख्यता 3 दिशाए होती हे अगर हम किसी भी चीज़ को केवल किसी चीज़ पर बनाते हे जैसे की नाम लिखना या फिर कोई चित्र बनाना ,ये सब  डिज़ाइन 2D डिजाइनिंग के उदारण हे जो की हम डेली लाइफ में देख सकते हे। इसमें केवल 2 दिशाए ही काम आती हे।  इसलिए इसको 2D ग्राफ़िक डिजाइनिंग बोलते हे। 

2D फुल फॉर्म क्या होता हे। 2D KA FULL FORM KYA HOTA HE?

GRAPHIC DESIGNING में 2D की फुल फॉर्म TWO DIMENSION होता हे जिसको हिंदी में द्वी विमीय बोलते हे अर्थात एक ऐसी  चीज़ जिसको बनने के लिए केवल 2 दिशाओ का प्रयोग किया गया हो। 

3D ग्राफ़िक डिजाइनिंग 

जैसे के आपने पढ़ा हे की 2D ग्राफ़िक डिजाइनिंग में केवल 2 दिशाओ में ही काम होता हे लेकिन अगर बात करे 3D ग्राफ़िक डिजाइनिंग की तो इसमें जो भी डिज़ाइन बनाई जाती हे उसको हम किसी भी दिशा से देखते हे तो अलग अलग तरह से दिखाई देती हे। इसमें जो भी डिज़ाइन बनाई जाती हे उसको किसी भी दिशा से देखने पर अलग या एक जैसी ही दिखाए देती हे। 

3D ग्राफ़िक डिजाइनिंग उसको बोलते हे जिसमे किसी भी चित्र को त्रिविमीय रूप में बनाया जाता हे। इसको ही 3D  ग्राफ़िक डिजाइनिंग कहते हे। 

दोस्तों 3D ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनने के लिए भी आपको बहुत सारे कोर्स मिल जायेंगे जो की भारत में भी उपलब्ध हे। और 3D ग्राफ़िक डिजाइनिंग के लिए सॉफ्टवेयर 2D ग्राफ़िक डिजाइनिंग से थोड़े अलग होते हे। 

3 D फुल फॉर्म क्या होता हे। 3 D KA FULL FORM KYA HOTA HE?

GRAPHIC DESIGNING में 3D की फुल फॉर्म THREE DIMENSION होता हे जिसको हिंदी में त्रि विमीय बोलते हे अर्थात एक ऐसी  चीज़ जिसको बनने के लिए 3  दिशाओ का प्रयोग किया गया हो। 

Career Scope in Graphic Designing in India

ग्राफ़िक डिज़ाइनर का फील्ड भारत में अभी तक जयादा नहीं फैला हे और इसकी डिमांड भी बहुत जयादा हे इस हिसाब से देखे तो भारत में ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनने  आपको हर रोज खुद को थोड़ा थोड़ा इम्प्रूव करना पड़ेगा। ग्राफ़िक डिजाइनिंग के फील्ड में करियर  देश में दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा हे यहाँ पर आजकल हर एक बिज़नेस को किसी न किसी तरीके से एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर की जरुरत तो रहती ही है।

चाहे वो डायरेक्ट हो या किसी और माधयम से।  तो करियर का स्कोप लगातार बढ़ते ही जा रहा हे भारत में।  लेकिन बहुत सारे आदमियों को ग्राफ़िक डिजाइनिंग के फील्ड के बारे में जयादा कनोलज नहीं होने से उनको दिक्क्तों का सामना करना पड़ता हे और वो ये नहीं समझ पाते हे की हम Graphic designer kaise bane in india (ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बने इन इंडिया )

एक सफल ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बनते हे ?

भारत में लोगो के पास इतना ज्ञान नहीं हे की वो ग्राफ़िक डिज़ाइनर के फील्ड के बारे में जयादा सोचे लेकिन वही अगर दूसरे देशो की बात करे तो वह पर ग्राफ़िक डिजाइनिंग को एक full time career की तरह देखा जाता हे और कुछ तो ग्राफ़िक डिजाइनिंग का बिज़नेस भी चालू कर लेते हे तो दोस्तों में आज आपको ये तरीका बताने वाला हु की कैसे आप एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर का कोर्स करने के बाद से लेकिन एक सक्सेस्फुल ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बन सकते हे। 

एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर का बिज़नेस चालू करने के लिए आपको इन 3 स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा उसके बाद में आप एक सक्सेस्फुल  डिज़ाइनर बन सकते हो। 

Step 1 . ग्राफ़िक डिजाइनिंग की स्किल सीखे या कोर्स करे। 

ये स्टेप बहुत जयादा जरुरी हे लेकिन ऐसा भी नहीं हे की ग्राफ़िक डिजाइनिंग सिखने के लिए आपको कोई कोर्स करना ही होगा। आप इंटरनेट की मदद से किसी भी तरह की स्किल सिख सकते हो उसके बाद में ही आपको आगे के स्टेप को फॉलो  करना होगा।इस स्टेप को छोड़ नहीं सकते हो ये सकबे जायद जरुरी हे इसमें आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग के बारे में ज्ञान मिल जायेगा। तो आपो आगे काम करने में जयादा दिक्क्तों का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

Step 2 फ्रीलांसिंग का काम करे। 

दोस्तों अगर आप शुरुआत किसी कंपनी से नहीं कर के खुद के लेवल पर चालू करना चाहते हो तो आपको सब से पहले एक अच्छा ग्राफ़िक डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद आपने एक पोर्टफोलियो बनना पड़ेगा जिसमे आप कुछ लोगो और कुछ डिजाइनिंग बना सकते हो 

और, उसके बाद में आपको आपना अकाउंट बनना पड़ेगा फ्रीलांसिंग की वेबसाइट पर और वह से आर्डर मिलने पर आप उनके लिए काम कर के दे सकते हो और बदले में आपको आपके ग्राफ़िक डिज़ाइन की वजह से पैसे मिलने चालू हो जायेगे। 

वैसे अभी के समय में फ्रीलांसिंग की वेबसाइट पर काम ढूँढना मुश्किल हो गया हे क्युकी यहाँ पर इंटरनेशनल कम्पनिया आती हे और वो काम भी उन्ही लोगो से करवाती हे जो पहले उनका काम किया करते थे।  इसके लिए आपको कुछ अलग तरह के तरीको के बारे में पता होना चाहिए की आपको ग्रैगीक डिज़ाइनर की जॉब के लिए फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर क्लाइंट कैसे मिलेंगे।

 Step 3  ग्राफ़िक डिजाइनिंग कंपनी में काम करे 

दोस्तों मैंने पहले स्टेप  था की आपको कंपनी में काम नहीं करना हे लेकिन यहाँ पर ये बोल रहा हु की आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग कंपनी में काम करना इसका कारण ये की आपको अगर फ्रीलांसिंग में एक्सपीरियंस हो जायेगा तो आपको ज्यादा दिक्क्तों का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपको ज्यादा साले भी मिल जाएगी और साथ अगर आपको लगता हे की आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग के कंपनी चलना कहते हो 

या फिर बिज़नेस करना चाहते हो तो आपको कंपनी में काम करना ही पड़ेगा। नहीं तो आपको मार्किट के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं होगा और आपको कंपनी चलाने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ेगा। 

Step 4 ग्राफ़िक डिजाइनिंग की कंपनी चालू करे। 

ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनने के बाद में अगर आपको इसमें बिज़नेस करना हे तो आपको ऊपर दिए गए स्टेप को पूरा करने के बाद में अपनी खुद की कंपनी चालू कर सकते हो। खुद की ग्राफ़िक डिज़ाइनर की कंपनी चालू करने के लिए आपको एक्सपीरियंस होना  जो की आपको तीसरे स्टेप में मिल जायेगा। 

इस तरह से आप अपनी खुद की एक ग्राफ़िक डिजाइनिंग की कंपनी चालू कर सकते हो। 

Graphic Designing Course Free online graphic design courses with certificates

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सरे कोर्स मिल जायेंगे जो आपको ये बताने का  वो आपको एक अच्छा ग्राफ़िक डिज़ाइनर  लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं हे लेकिन आपको ये जानना हे की आप कैसे एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते हो वो भी बिलकुल फ्री में तो मैंने इसके बारे में निचे लिखा हुवा हे की कौन कोनसे ग्राफ़िक डिज़ाइनर के कोर्स फ्री में उपलब्ध हे। जिसकी मदद से आप एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते हो या ग्राफ़िक डिज़ाइनर की कंपनी बना सकते हो। 

टॉप 5 फ्री ग्राफ़िक डिजाइनिंग के कोर्स कौन कोनसे हे ?

  1. Online Photoshop Certification Course
  2. Graphic design: Designing 4 Advertisements in a series!
  3. Online Graphic Design Course
  4. Adobe Illustrator Training Course
  5. Online Adobe Lightroom Course

 कोर्स आपको फ्री में इंटरनेट पर फ्री में मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप एक  ग्राफ़िक डिजाइनिंग की स्किल सिख सकते हो। 

Leave a Comment