Groww के बारे मे पूरी जानकारी।
Groww एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहा पर आप Mutual funds, Stock market जैसी जगह पर इन्वेस्ट कर सकते हे.
Groww एक Android App है| यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिससे आप कभी भी कही पर भी किसी भी कंपनी के Mutual Fund तथा शेयर मार्किट बहुत आसानी से पैसे इन्वेस्ट कर सकते या बेच सकते है| और इससे आप Invest किये गये म्युच्युअल फंड पर नजर भी रख सकते है। तथा ट्रेडिंग भी कर सकते हे।
Groww क्या है?
Groww एक ऑनलाइन ट्रेडिंग का प्लेटफॉर्म हे। और India के leading brokerage companies में से एक है जो की discount broker, equity, commodity जैसे trading solutions offer करता है। Growwके मदद से आप किसी भी जगह पैसा इन्वेस्ट कर सकते हो चाहे वो म्यूच्यूअल फण्ड हो या SIP या फिर stock में हो आप आपने हिसाब से ऑनलाइन पैसा इन्वेस्ट कर सकते हो Growwकी मदद से। अगर आप बिना पैसा इन्वेस्ट किये इस प्लेटफॉर्म से कमाना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करो।
बहुत से ऐसे trading platforms होते है जहा पर पहले तो users को attract करने के लिए आसान से plan और उनके investment benefits के बारे में बताये जाते है और फिर companies अपने hidden terms सामने लाती है. जबकी Growwमें ऐसा नहीं है आपको किसी भी प्रकार के कागजी काम की भी जरुरत नहीं है Online document verify करके आसानी से account open कर सकते हो।
Growwका मालिक कौन है?
Growwएक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है कंपनी के को-फाउंडर गौरव डुबलिश ने ईटी को बताया कि 2008 में छोटी सी शुरुआत आज बड़ी कंपनी बन गई है. उन्होंने बताया कि पेशे से इंजीनियर और घूमने के शौकीन उनके दोस्त दिनेश केएस ने 1998 में एक गैराज से इस कंपनी की शुरुआत की हैं. दोनों ने मिलकर कंपनी को 2008 में बनाया था. अब यह इंडिया के top trending apps की लिस्ट में शामिल है और जैसा की हमने बताया।
अपस्टॉक्स में क्या क्या फायदे और क्या क्या नुकसान है
Groww App के फायदे और नुकसान क्या क्या हे ?
Groww App एक ऑनलाइन ट्रेडिंग और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने का प्लेटफॉर्म हे जिसकी मदद से आप अपने हिसाब से किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड तथा stocks में इन्वेस्ट कर सकते हो। Groww भी एक ऑनलाइन ट्रेडिंग का प्लेटफॉर्म ह तो यहाँ पर इसके कुछ नुकसान भी हे तथा कुछ फायदे भी हे।
![]() |
Groww App के फायदे और नुकसान क्या क्या हे |
Groww अभी तक के प्लेटफॉर्म में सबसे बढ़िया इंटरफ़ेस वाला app हे जिसमे सभी चीजे सही तरीके से दिखयी गयी हे।
Groww App का उपयोग करने के फायदे
- Demat Account Free में खुलता है
Groww App में आप फ्री demat अकाउंट खोल सकते हो तथा यहाँ पर बहुत सारे प्लेटफॉर्म हे जो ये सुविधा देते हे की आप वह पर फ्री में demat अकाउंट खोल सकते हो और ट्रेडिंग कर सकते हो
- Share Market में निवेश कर सकते हैं
- इसमें अब एक क्लिक के साथ ट्रेडिंग कर सकते हैं
- इसका इंटरफेस काफी अच्छा है
- Gold निवेश कर सकते हैं
- Mutual Fund निवेश कर सकते हैं
- यह काफी सुरक्षित है
ये प्लेटफॉर्म काफी सुरक्षित हे यहाँ पर आपको आपने स्टॉक्स को रियल टाइम पर ट्रैक करने का ऑप्शन मिलता हे जिसकी मदद से आप अपने स्टॉक्स के बारे में पूरी जानकरी ले सकते हो। यहाँ पर ट्रस्टेड म्यूच्यूअल फण्ड और स्टॉक्स ही मिलेंगे।
- बिना पैसे इन्वेस्ट किये पैसे कमा सकते हो
अगर आपके पास इसमें इन्वेस्ट करने के लिए पैसे नहीं हे तो आप यहाँ क्लिक करे जहा मे आपको बताने वाला हु की आप बिना पैसे इन्वेस्ट किये Groww App से पैसे कैसे कमा सकते हो।
Groww App के उपयोग करने के नुकसान
- ग्रो केवल 2- इन -1 खाता सुविधा प्रदान करता है जिसमें एक डीमैट और ट्रेडिंग खाता शामिल होता है इसलिए, एक खाता धारक को अपने बैंक बचत खाते को ग्रो के साथ जोड़ना होता है।
- भले ही ग्रो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जैसे कि इक्विटी, डेरिवेटिव, म्यूचुअल फंड, आदि का एक विविध क्षेत्र प्रदान करता है, लेकिन यह कमोडिटी ट्रेडिंग का समर्थन नहीं करता है।
- इसमें आपको कुछ चार्ज भी देना होता जो इस प्रकार हे
GROWW APP में demat अकाउंट कैसे बनाते हे step by step प्रोसेस हिंदी मे
GROWW APP में demat अकाउंट कैसे बनाते हे step by step प्रोसेस हिंदी मे जानना हे तो आप आप बिलकुल सही जगह पर आये हे क्युकी में आपको Groww App पर Demat अकाउंट खोलने का प्रोसेस बताने वाला हु वो भी हिंदी में।
जैसा की आप जानते हे की अगर आपको growwApp पर demat अकाउंट खोलना हे तो आपको यहाँ पैसे देने की जरुरत नहीं हे लेकिन कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी तो आप पहले ये डॉक्यूमेंट साथ में ले ले और अगर आपके पास केवल फोटो भी हे तो भी चलेगा।
- Identity proof – PAN Card.(पैन कार्ड )
- Address proof – Aadhar Card, Passport, Voters ID, or driving license (आधार कार्ड )
- Bank Account details – IFSC Code, Bank account No. (बैंक पासबुक )
- Signature Photo(हस्ताक्षर)
ये सब डॉक्यूमेंट लेने के बाद आपको निचे लिखे steps को follow करना होगा।
- STEP 1. सबसे पहले यहाँ क्लिक करके Groww app डाउनलोड करे।
- STEP 2. उसके बाद login with google पर क्लिक करे।
-
STEP 3. उसके बाद अपनी ईमेल id चुने।
- STEP 7. अगले चरण में आपके हस्ताक्षर अपलोड करना शामिल है। डीमैट खाता खोलने के लिए आपके हस्ताक्षर की आवश्यकता है और इसलिए यह कदम अनिवार्य है। कागज की एक सादे सफेद शीट पर, गहरे रंग की स्याही से अपना हस्ताक्षर करें। सुनिश्चित करें कि यह सुपाठ्य और स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। साथ ही, भविष्य में जरूरत पड़ने पर आपको वही हस्ताक्षर जमा करने पड़ सकते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप इसे याद रखें। तस्वीर लेने और हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए कैमरा आइकन पर क्लिक करें। यदि हस्ताक्षर स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहे हैं तो आप फोटो को फिर से ले सकते हैं। यदि आप जारी रखने के लिए तस्वीर से संतुष्ट हैं तो ‘लुक्स गुड’ पर क्लिक करें।
- STEP 8. यह कदम आधार आधारित ई-साइन है। इस प्रक्रिया में, आपको अपना आधार नंबर ई-साइन सेवा में जमा करना होगा और आपके आधार से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। ई-साइन करने के लिए ‘ई-साइन एओएफ’ पर क्लिक करें।
- STEP 9. यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा है, तो अपने मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी/सुरक्षा कोड को दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
- STEP 10. डीमैट खाता खोलने के फॉर्म को ध्यान से पढ़ें और आगे बढ़ने के लिए ‘SIGN NOW’ पर क्लिक करें।
- STEP 11. आपको NSDL इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर सेवा के लिए निर्देशित किया जाएगा। दिए गए स्थान में अपना आधार नंबर या आधार वर्चुअल आईडी दर्ज करें, और फिर . पर क्लिक करें।
‘ओटीपी भेजें’ बटन। ई-साइन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ओटीपी दर्ज करें।
- आपको एक आपको एक SUCCESS स्क्रीन दिखाई देगी जिस पर लिखा होगा कि ‘सफलतापूर्वक साइन किया गया’, उसके बाद एक स्क्रीन दिखाई देगी जिसमें लिखा होगा कि ‘आप अभी निवेश शुरू कर सकते हैं।
- आगे बढ़ने के लिए ‘लेट्स स्टार्ट‘ पर क्लिक करें।
GROWW APP से पैसे कैसे कमाते हे बिना पैसे इन्वेस्ट किए | GROWW APP से बिना पैसे इन्वेस्ट किये पैसे कमाने का तरीका | ( REFER AND EARN IN GROWW APP IN HINDI)
अगर आप भी GROWW APP से पैसे कामना चाहते हो और वो भी बिना पैसे इन्वेस्ट किये तो आज में आपको बताने वाला हु की आप GROWW APP से पैसे कैसे कमा सकते हो। step by step process to earn money from GROWW APP without investement.
- अगर आप GROWW APP के बारे में कुछ और जानना चाहते हे तो यहाँ क्लिक करे
बिना पैसे इन्वेस्ट किये पैसे कमाने के लिए लिए steps फॉलो करे
- GROWW APP कमाने हे तो आपके पास GROWW APP का Demat अकाउंट होना चाहिए। अगर आपको Demat अकाउंट बनाना हे तो यहाँ क्लिक करे।
- जैसे ही आप ये स्टेप पूरा करते हे आपको ये डैशबोर्ड दिखाई देगा जिसमे उप्पर की तरफ प्रोफाइल वाले सेकशन पर क्लिक करना।
- उसके बाद निचे scroll करे वाह पर आपको Share and earn cash rewards का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप आपने फ्रेंड या रिश्तेदार के ये आप भेज सकते हो।
- जैसे ही आप GROWW APP आपने दोस्त को भजते हो उसके बाद आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो यहाँ दिए हुए हे।
- इसके बाद GROWW APP की तरफ से आपको तथा आपके फ्रेंड दोनों को ही 100 रूपये मिल जायेंगे।
- अगर आपको नहीं पता की आपको ये पैसे कैसे आपने अकाउंट में लेने हे तो यहाँ क्लिक करे।
सबसे जयादा पूछे जाने वाले प्रश्न GROWW APP से फ्री में पैसे कमाने से सम्बंधित।
- क्या इन पैसो को हम आपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हे ?
- GROWW APP में refer करने के पैसे मिलने में कितना टाइम लगता हे?
GROWW APP में generally 1 से 2 दिन का टाइम लगता हे क्युकी इसमें आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाता हे। जैसे ही डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाते हे उसके बाद आप दोनों को ही पैसे मिल जाते हे
- हम कितने आदमियों को रेफेर कर सकते हे GROWW APP?
यहाँ पर ऐसी कोई लिमिट नहीं हे की आप कितने आदमियों को ये GROWW APP रेफेर कर सकते हो और हर आदमी के डाउनलोड करने पर आपको 100 रूप्ये मिलेंगे।
- हमे कितने पैसे मिलते हे किसी को GROWW APP refer करने पर ?