No Code Development की जॉब भारत में हर साल बहुत तेजी से बढ़ रही है लेकिन हमे इस फील्ड के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है इसलिए हम ये काम नहीं कर पाते है, और इस फील्ड में आपको इनकम दूसरी जॉब के मुकाबले सबसे ज्यादा होने वाली है क्युकी भारत में ये फील्ड नया आया है और न्य आता है और डिमांड भी ज्यादा रहती है तो मिलने वाली सैलरी भी दूसरे के मुकाबले ज्यादा ही होती है। इसलिए अगर आप इस फील्ड में काम करना चाहते हो तो जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी स्टार्ट कर दो।
No Code Development क्या होता है ?
दोस्तों जैसे की नाम से पता चल रहा है ये जॉब वेबसाइट या एप्प डिजाइनिंग से सम्बंधित है लेकिन उसमे किसी भी तरह की कोडिंग के नॉलेज की जरूरत नहीं होती है तो इसका सीधा सा मतलब है की आप एक इंजीनियर का काम कर सकते हो वो भी बिना इंजीनियरिंग किये हुए।
इस तरह की जॉब को ही सामान्य भाषा में नो कोड डेवलपर बोला जाता है जिसको कोडिंग नहीं आती है फिर भी एप्प बना सकते है या किसी वेबसाइट को डिज़ाइन कर सकते है।
How to get No code development jobs
दोस्तों अभी के समय में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला फील्ड टेक्नोलॉजी है और बात करे No code development jobs की तो ये भी इस से सम्बंधित है लेकिन भारत में इसके बारे में ज्यादा पता नहीं होने की वजह से No code development jobs कैसे लेते है इसके बारे में भी बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। तो आपको में बता दू की अगर आपको No code development jobs को लेना है तो सबसे पहले आपको No code development के प्लेटफॉर्म को सीखना होगा और साथ में ये भी पता करना होगा की ये प्लेटफॉर्म कैसे काम करते है।
इसके बाद में आप कही No code development की job मिलती है और आपको No code development सिखने में जयादा समय नहीं लगता है क्युकी आज आपको वीडियो लर्निंग के माधयम से सभी चीजे आसानी से समझ में आ जाती है No Code Development सिखने के लिए भी बहुत सारे प्लेटफॉर्म इंटरनेट पर उपलब्ध है। जिनकी मदद से आप जरुरी स्किल को सिख सकते हो ताकि आप भी No Code Development की जॉब के लिए एलिजिबल हो सके।
जैसे ही आप No Code Development की स्किल सिख लेते हो उसके बाद में आपको सबसे पहले फ्रीलांसिंग की वेबसाइट पर No Code Development की जॉब ढूंढनी है। और अगर आपको यहां पर आपका पहला प्रोजेक्ट मिल जाता है तो आप आसानी से आगे जा सकते हो। लेकिन इसमें आपको इसमें आसानी से काम नहीं मिलता है
इस प्रकार आप एक No Code Development की जॉब ले सकते हो।
No Code Development जॉब एलिजिबलिटी
आपको अगर एक No Code Development की जॉब लेनी है तो इसके लिए आपको किसी भी तरह की डिग्री जरूरत नहीं है क्युकी इसमें आपको नौकरी आपकी स्किल के हिसाब से मिलती है। तो अगर सामान्य रूप से बात लिए आपको केवल काम कैसे करते है ये आन चाइये इसके अलावा आपको किसी भी तरह की दूसरी स्किल की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आपको आपका काम इंटरनेशनल लेवल पर लेकर जाना है तो आपको इंग्लिश भी सिखने की जरूरत होती है।
निष्कर्ष
दोस्तों भारत में वैसे तो सबसे ज्यादा सरकारी नौकरियों की डिमांड रहती है लेकिन अगर आपको किसी ऐसे फील्ड में काम करना है जो की नया हो और उसमे मिलने वाली सैलरी भी ज्यादा हो तो आप No Code Developmen की जॉब को चालू कर सकते हो और बाद में इसको बिज़नेस के रूप में भी आगे ले जा सकते हो।