इंडिया में Proofreading का काम कैसे करते है Proofreading क्या होता है ? प्रूफरीडिंग के बारे में सब कुछ In Hindi जानना है तो आज में आपको इस पोस्ट की मदद से proofreading के बारे में सब कुछ बताने वाला हु जैसे की proofreading क्या है ? proofreading कैसे सिख सकते है proofreading से घर बैठे हुए भी ऑनलाइन काम कैसे कर सकते है।
और अगर आपको proofreading सीखना है तो आपको कही जाने की जरूरत भी नहीं है क्युकी में आज आपको proofreading के बारे में सब कुछ बताने वाला हु जैसे की कहा से proofreading सीखना है और काम कहा से लेना है proofreading का। इस सभी चीजों के बारे में आज हम बात करने वाले है की कैसे घर बैठे हुए भी जॉब की जा सकती है।
Proofreading क्या होता है
Proofreading एक प्रोसेस होता है जो की किसी लेखक या फिर किसी कंटेंट क्रिएटर के द्वारा लिखे गए आर्टिकल को पढ़ना और अगर उसमे कही पर ग्रामर की गलती हो तो उसको सही करना और साथ में ये भी बताना की उस पर्टिकुलर आर्टिकल में क्या गलती है जिसकी वजह से उस आर्टिकल या किताब की ओर सही किया जा सकता है।
Proofreading एक ऐसा काम है जिसमे आपको केवल किताबे पढ़नी है। और इसके बदले आपको पैसे भी मिलेंगे मतलब की Proofreading एक किताबे पढ़ने की जॉब है।
Proofreading का काम लगभग सभी ब्लॉगर या फिर लेखक देते है। जब किसी लेखक की किताब लेखक के द्वारा पूरी लिख दी जाती है में अगर उस लेखक को ये देखना हो की उसमे कोई गलती तो नहीं है अगर कोई गलती है तो उसको ढूंढने के लिए लेखक के द्वारा Proofreading करने वाले को काम पर रखा जाता है इसी प्रोसेस को Proofreading कहा जाता है।
Proofreading salary in India | भारत में Proofreading सैलरी कितनी होती है ?
दोस्तों वैसे तो भारत में बहुत सारी हाई पेइंग सरकारी नौकरिया है लेकिन अगर बात करे प्राइवेट सेक्टर की तो इसमें बहुत सारी नौकरिया आती है उनमे से एक proofreading की जॉब भी है क्युकी इसमें सैलरी आपके काम पर निर्भर करती है।
अगर आपको ज्यादा काम मिलता है तो आप ज्यादा कमा सकते है और वही अगर आपको कम कम मिलता है तो आपकी कमाए भी कम ही होगी इसलिए अगर आप मार्किट में अपनी वैल्यू बना लेते हो तो आपको सैलरी भी बढ़िया मिलेगी और काम भी मिलता रहेगा।
भारत में एक proofreading का काम करने वाले फ्रीलांसिंग में भी लगभग 4 लाख रूपये से लेकर 6 लाख रूपये प्रति साल के हिसाब से कमा सकते है। और अगर आप किसी कंपनी में proofreading का काम करते है आपकी सलैरी इसके आस पास ही होगी। ये निर्भर करता है की आप किस कंपनी में काम कर रहे हो।
Glassdoor के अनुसार भारत में एक proofreading करने वाले आदमी की सैलरी कुछम इस प्रकार है।
![]() |
www.glassdoor.co.in |
proofreading कैसे सीखे ?
वैसे तो proofreading में आपको केवल किताबो को पढ़ना है लेकिन फिर भी इसको अगर आप किसी अच्छी जगह से सिख लेते हो तो ये आपके लिए काफी फायदे का सौदा हो सकता है क्युकी अगर आपने कोई स्किल एक बार सिख ली तो उस एक स्किल से आप कितने भी पैसे कमा सकते हो।
आपको ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे आदमी मिल जायेगे जो की केवल proofreading का काम करते है और केवल इसी की वजह से उनको किसी भी नौकरी से भी ज्यादा कमाई हो जाती है ,इसलिए अगर आपको proofreading का काम करना है तो आपको सबसे पहले proofreading को सही तरीके से सीखना होगा उसके बाद आप अच्छे से काम कर पाओगे।
अगर आप अगर आपने proofreading नहीं सीखी है तो आपको कुछ नुकसान भी हो सकता है जैसे की कोई आदमी एक बार काम देने के बाद में आपके पास वापिस नहीं आएगा क्युकी आपने पिछली बार भी काम सही नहीं करके दिया था।
अगर आपको proofreading सीखनी है तो इंटरनेट पर बहुत सारे प्लेटफॉर्म मिल जायेगे लेकिन अगर आपको कोई बढ़िया वाला कोर्स चाहिए तो इसके लिए आपको में एक बढ़िया कोर्स बता रहा हु।
proofreading कैसे सीखे ?
Proofreading का काम मुख्य रूप से इंग्लिश भाषा में होता है लेकिन आजकल India में भी Proofreading की नौकरिया बढ़ने लगी है इसलिए अगर आपको Proofreading सीखनी है तो सबसे पहले अपनी भाषा का चुनाव कीजिये।
जिस भी भाषा में आप Proofreading सीखना उसकी बेसिक ग्रामर को पढ़ लीजिये और उसके बाद में आप थोड़ी प्रैक्टिस कीजिये। जैसे ही आपको लगने लगे की आप Proofreading का काम गघर बैठे हुए करने के लिए तैयार है उसकी बाद में आपको ऑनलाइन ढूंढना है।
लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत तो यही आती है की हम ढूंढ नहीं पाते है की हमे क्लाइंट कहा मिलेंगे जिनके लिए हम Proofreading का काम कर सके। इस पोस्ट में आपके लिए ऐसे तरीके भी बताने वाला हु जिनकी मदद से आप ये ढूंढ सकते हो की हमे क्लाइंट कहा मिलेंगे और उनसे काम कैसे लेना है।
Proofreading की जॉब कैसे ढूंढे ?
सामान्य तोर पर जब भी आप Proofreading का काम सीखते हो वहां पर आपको रिफरेन्स की वजह से Proofreading का काम मिल जाता है लेकिन मान लो की आपने कही से भी Proofreading का कोर्स नहीं किय है तो उस टाइम आपके पास समस्या आ सकती है की Proofreading की जॉब कैसे ढूंढनी है। या फिर Proofreading का काम ऑनलाइन कैसे ढूँढना है तो में आपको ऐसे जिनकी मदद से आप Proofreading का काम आसानी से ढूंढ सकते हो।
Proofreading का काम सिखने के कुछ पॉपुलर तरीके इस प्रकार है।
- फेसबुक
- इंस्टाग्राम
- Fiverr.
- Upwork.
- other Freelancing Website
फेसबुक से कैसे proofreading का काम ढूंढते है ?
फेसबुक जो की दुनिया में सबसे ज्यादा काम में लिया जाने वाला सोशल मीडिया है जो की दुनिया का ज्यादातर देशो में चलता है। इसलिए फेसबुक की मदद से आप किसी भी तरह के आदमी को ढूंढ सकते हो और बिज़नेस ले सकते हो लेकिन वाली अगर आप कही मार्किट में ढूंढने जाओगे तो आपको इतने आदमी नहीं मिलेंगे जितने की फेसबुक पर मिलते है। इसलिए अगर आपको Proofreading का काम ढूंढ़ना है तो आप फेसबुक की मदद ले सकते है.
फेसबुक पर Proofreading का काम ढूंढने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक ओपन करना है और उसके बाद में आपको proofreading के बारे में सर्च करना है यह पर बहुत सरे ग्रुप मिल जायेंगे जो की Proofreading के काम से सम्बंधित है। इस प्रकार आप फेसबुक पर Proofreading का काम ढूंढ सकते हो।
इंस्टाग्राम से कैसे proofreading का काम ढूंढते है ?
फेसबुक की तरह ही अआप इंस्टाग्राम से भी proofreading jobs from home ढूंढ सकते हो। जो की काफी सिंपल है। आपको इंस्टाग्राम पर किसी छोटे लेखक को ढूँढना है। और फिर उनको Proofreading के काम के बारे में पूछना है।
fiverr पर proofreading का काम कैसे ढूंढ़ते है ?
जब आप दोनों तरीके उपयोग में ले लेते हो तो उसके बाद में सबसे जायदा काम में लिया जाने वाला तरीका है जो की आजकल के समय में सबसे ज्यादा काम में लिया जाता है। और वो तरीका है फ्रीलांसिंग वेबसाइट की मदद से काम ढूँढना ,वैसे तो अगर आपको एक बार काम मिल गया तो उसके बाद में आपको ज्यादा दिक्क्त नहीं आएगी लेकिन सबसे ज्यादा दिक्क्त आपको पहली बारी में ही आएगी।
इसलिए आप अपनी वेबसाइट की प्रोफाइल को सही से ऑप्टिमाइज़ करे ताकि जो भी आदमी आपकी प्रोफाइल पर आये वो आपसे कॉन्टेक्ट करे और आपको काम मिल सके। आपको प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करना आता है तो आप यूट्यूब के इस वीडियो की सिख सकते हो की fiverr की प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ कैसे करते है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट ये सिख सकते हो की आपको घर बैठे हुए ऑनलाइन काम करना है तो घर बैठे हुए भी प्रोफ्रेडिंग का काम ढूंढ सकते हो। इसके साथ ही ये भी बताया गया है अगर आपको काम नहीं मिलता है proofreading jobs from home का तो आप कैसे ढूंढ।