यदि आपको Swiggy में Jobs चाहिए तो आज में आपको पूरी डिटेल्स बतानेवाला हु की आपको Swiggy Jobs in Ajmer कैसे ढूंढनी हे और उसमे कैसे अप्लाई करना हे और कितनी सैलेरी मिलेगी ,कितने टाइम काम करना पड़ेगा।
दोस्तों swiggy में काम करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे। में ये स्टेप केवल Swiggy Delivery Partner के लिए बता रहा हु अगर आपको किसी दूसरी पोस्ट के लिए जानकारी चाहिए तो आप इस वेबसाइट पर भी सर्च कर सकते हो। बाकि दूसरी पोस्ट के लिए भी स्टेप by स्टेप प्रोसेस बताया हे।
दोस्तो आप Swiggy Delivery Partner बनना चाहते हो तो पहले आपको ये चीजे जानना बहुत जरिऋ हे जिनके बारे में सबसे निचे लिखा हुवा हे ये Swiggy Delivery Partner बनने से पहले आपको जानना बहुत जरुरी हे।
और अगर आपको Swiggy Delivery Partner के रूप में काम करना हे तो आपको किसी जॉब vacancy का इंतजार करने की जरुरत नहीं हे इसके लिए आप कभी भी अप्लाई कर सकते हो और इसके अगले दिन ही आप कम चालू कर सकते हो।
Swiggy Delivery Partner Jobs in Ajmer कैसे अप्लाई करे
इसके लिए आपको कुछ साधारण से स्टेप फॉलो करने होंगे जिसके बाद आप काम स्टार्ट कर सकते हो। अप्लाई करने से पहले ये कन्फर्म कर ले की आपके पास ये डॉक्यूमेंट हे या नहीं।
जरुरी डॉक्यूमेंट Swiggy Delivery Partner Jobs के लिए / Swiggy Delivery Partner Jobs के लिए क्या क्या होना चहिये ?
- बाइक
- रजिस्ट्रेशन कार्ड,
- Insurance,
- Driving, License
- एक आइडेंटिटी कार्ड
- 5 से 10 घंटे रोजाना
- बेसिक अंग्रेजी का ज्ञान
Swiggy Delivery Partner जॉब कैसे मिलेगी | How do I get a job at Swiggy?
दोस्तों स्विग्गी में काम करने के लिए आपको पहले उनके ऑफिस में जाना होगा और वहा आपको Swiggy Delivery Partner का फॉर्म भरना होगा।
ये फॉर्म भरने के लिए आपको जो उपर दिए गए कागजात साथ होंगे। आप वह किसी की मदद से ये फॉर्म ले कर भर सकते हे उसकी बाद आपक कोई काम नहीं रहता हे जैसे ही आप ये फॉर्म भरते हे Swiggy टीम आपके फॉर्म के चेक करती हे
उसके बाद लगभग5 या6 घंटे बाद आपको Swiggy Delivery Partner की तरफ से इंटरव्यू के लिए कॉल आता हे इसके बाद आपको इंटरव्यू देना होगा हालाँकि इसमें कुछ जयादा सवाल नहीं पूछे जायेगे।
इंटरव्यू के बाद आपको Swiggy Delivery Partner app डाउनलोड करना होगा जो प्ले स्टोर पर भी मिल जाएगी। aap डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपनी डिटेल डालनी होगी और फिर आप इसमें लॉगिन हो जाओगे। लॉगिन होने के बाद आपको बीएस काम चालू कर देना हे।
Swiggy में जॉब पाने से सम्बंधित कुछ जरूरी सवाल ?
क्या Swiggy में पेट्रोल का पैसा दिया जाता है?
Swiggy में काम करने के लिए आपको पेट्रोल swiggy की तरफ से नहीं मिलेगा। लकाकिन इसमें सैलरी सही मिलती हे इसलिए आपको पेट्रोल के लिए अलग से पैसे नहीं दिए जाते हे।
क्या स्विगी फ्रेशर्स को हायर करता है?
दोस्तों अगर आपको स्विगी में काम करना हे तो आपकी क्वालिफिकेशन मैटर करती हे लेकिन अगर Swiggy में डिलीवरी बॉय की Jobs करनी हे तो आपको कोई क्वालिफिकेशन नहीं चाहिए होती हे।यहाँ फ्रेशर को भी हायर किया जाता हे
स्विगी डिलीवरी बॉय को कैसे मिलता है भुगतान? How does Swiggy delivery boy get paid?
यहाँ पर काम करने के लिए आपको ऑफिस में जाना होता हे लकिन अगर आपको ऐसे मिलने की बात करे तो क्सिसि भी तरह के ऑफिस जाने की जरुरत नहीं हे आपको आपके पैसे हर सप्ताह आपके अकाउंट में मिल जायेंगे आपको कही जाने की जरुरत नहीं हे।
क्या मैं स्विगी से जुड़ सकता हूं? Can I join Swiggy?
इस जॉब की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई भी शामिल हो सकता है। स्विगी के साथ डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए किसी योग्यता की आवश्यकता नहीं है। आपको केवल sadharan अंग्रेजी पढ़ने और समज मेंआनी चाहिए।
स्विगी के क्या charges हैं? What are the charges of Swiggy?
स्विगी और ज़ोमैटो के लिए डिलीवरी शुल्क समय और दूरी के हिसाब से प्रति ऑर्डर 20-100 रूपये तक है।
क्या मैं घर से स्विगी शुरू कर सकता हूँ?Can I start Swiggy from home?
घर से चालू करने में कोई दिक्कत नहीं हे लेकिन आपको प्रोडक्ट की डिलीवरी करने के लिए तो बाहर जाना ही पड़ेगा।
क्या लड़कियां स्विगी से Swiggy Delivery boy बन सकती हैं? लड़कियों के लिए समय और वेतन क्या हैं?
इसमें लड़कियों और लड़को सैलरी में डिफरेंस नहीं में दोनों को ही बराबर सैलरी मिलती हे।पर कुछ इलाको में लड़कियों को काम नहीं मिल सकता हे या रत में काम नहीं मिलता हे सिक्योरिटी की प्रॉब्लम रहती हे।
क्या वेज या नॉन वेज ऑर्डर की डिलीवरी चुनने का विकल्प है?
स्विगी डिलीवरी बॉय की नौकरी के लिए छुट्टी कैसे मिलेगी ? How to Apply for Swig Service Posting Jobs?
जब छुट्टी की बात आती है तो स्विगी में कोई समस्या नहीं होती है। सभी भागीदारों को प्रति सप्ताह एक छुट्टी प्रदान की जाती है (केवल सोमवार से गुरुवार के बीच)। यानी एक महीने में 4 पत्ते दिए जाते हैं।
और अगर किसी को और छुट्टियाँ लेनी हैं तो वे बस संबंधित पर्यवेक्षक को सूचित कर छुट्टी ले सकते हैं। हालांकि उन अतिरिक्त छुट्टियों के लिए वेतन नहीं दिया जाएगा।